हिमाचल में किसानों ने सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना, 16 को CM सुक्खू से करेंगे मुलाकत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2056794

हिमाचल में किसानों ने सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना, 16 को CM सुक्खू से करेंगे मुलाकत

Nalagarh Kisan Protest: रेलवे प्रभावित किसानों ने मुआवजा राशि कम देने के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया. ऐसे में प्रभावित किसान 16 जनवरी को सीएम सुक्खू से मिलेंगे. 

हिमाचल में किसानों ने सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना, 16 को CM सुक्खू से करेंगे मुलाकत

Nalagarh News: उप मंडल नालागढ़ के तहत बद्दी में कई दिनों से लगातार रेलवे विभाग के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे थे और किसानों का प्रदर्शन करने का मुख्य कारण यह था कि सरकार द्वारा तय मुआवजा राशि से कम उन्हें मुआवजा दिया गया था, जिसके चलते कई दिनों से लगातार किसान रेलवे विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन कर रहे थे.

Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाहन में 22 जनवरी को शराब व मीट की दुकानें बंद रखने की उठी मांग

 

इसी के चलते शुक्रवार को भी किसानों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार एवं रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया और इस धरना प्रदर्शन में उनके समर्थन में सीपीएस रामकुमार चौधरी भी उतरे और उन्होंने सरकार और प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने 4 माह के लिए धरना स्थगित कर दिया है. 

Kili Paul Video: हंसराज रघुवंशी के राम भजन...युग राम राज पर किली पॉल ने बनाया वीडियो

वहीं किसानों ने कहा है कि अगर चार महीने बाद भी उनकी मांगे और मुआवजा राशि नहीं दी गई, तो वह एक बार फिर धरना नहीं बल्कि उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और संबंधित रेलवे विभाग की होगी. 

रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़

Trending news