Congress wins Doon Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग हुई. ऐसे में सोलन जिले की दून विधानसभा सीट (Doon VidhanSabha Result) पर कांग्रेस ने परचम लहरा दिया है. पार्टी से रामकुमार चौधरी (Ramkumar Choudhary) ने जीत हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Pradesh Elections Final Results List


Nalagarh Vidhansabha Chunav Result 2022: नालागढ़ विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?


हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. वहीं, सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.  


ये हैं इस सीट पर कैंडिडेट्स
BJP: सरदार परमजीत सिंह पम्मी (Sardar Paramjeet Singh Pammi)
Congress: रामकुमार चौधरी (Ramkumar Choudhary)
AAP: स्वर्ण सिंह सैनी (Sawarn Singh Saini)


Arki Vidhansabha Chunav Result 2022: अर्की विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर?


दून विधानसभा सीट नंबर 52 है. इस सीट पर साल 2017 में बीजेपी के परमजीत सिंह (Paramjeet Singh) विधायक हैं. पिछले साल दून में कुल 53.17 प्रतिशत वोट पड़े थे. परमजीत सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामकुमार को 4,319 वोटों के मार्जिन से हराया था.


बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी. ऐसे में 8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के साथ ही हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है. 


Watch Live