Lahul Spiti: माइनस तापमान में पेयजल पाइप लाइन सही कर रहे कर्मचारी, बर्फीले पानी में उतर कर सप्लाई किया सुचारू
Lahul Spiti Snowfall: हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है. इस बीच बर्फबारी के चलते कई सारी पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. ऐसे में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी का ठंड के बावजूद पानी में जाकर पाइपलाइन को सही करने का वीडियो सामने आया है, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.
Lahul Spiti News: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. तो वहीं बर्फबारी के बाद यहां पर लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. पानी जमने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
माइनस तापमान में कर्मचारियों ने दिखाई बहादूरी
माइनस तापमान के चलते यहां पर पेयजल पाइप पर जम गई है और कई जगह पर पेयजल स्रोत भी जम गए हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड के बीच भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं. लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में लोग भी पेयजल पाइपों को दुरुस्त कर रहे हैं. ऐसे में हिंसा इलाके में जब पेयजल आपूर्ति बाधित हुई तो जल शक्ति विभाग के कर्मचारी उसे ठीक करने में जुट गए.
बर्फीले पानी में उतरे शक्ति विभाग के कर्मचारी
बर्फीले पानी के बीच उतरकर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेयजल पाइप को ठीक किया गया और उसके बाद इलाके में पानी की आपूर्ति सही हो पाई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कर्मचारी अपने कपड़े उतार कर माइनस तापमान में बर्फीले पानी के बीच जा घुसा और पानी की सप्लाई को ठीक किया.
बता दें, बर्फबारी जहां लाहौल घाटी के लिए वरदान बनकर आई है, तो वहीं बिजली व पानी की दिक्कत भी कई इलाकों में लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, जिला प्रशासन भी लगातार मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रहा है.
विधायक अनुराधा राणा ने कही ये बात
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि ठंड के बीच बिजली, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं और लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों से बर्फ भी हटाई जा रही है।.ताकि वाहनों के माध्यम से लोगों का आप आगमन आसान हो सके.
डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने शेयर की वीडियो
वहीं, इसकी वीडियो हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा निस्वार्थ सेवा भाव एवं अडिग इच्छा शक्ति को सलाम. लाहौल स्पीति की कड़कड़ाती ठंड में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने अत्यंत विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए बर्फीले पानी में उतरकर, अपने जीवन की परवाह किए बिना, लाहौल के हिंसा गांव की पेयजल आपूर्ति को पुनः बहाल कर दिखाया. आप सभी की कर्मठता, साहस एवं समर्पण न केवल सराहनीय है. बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी भी है. आपकी इस अदम्य सेवा भावना ने प्रमाणित किया है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मानवता की सेवा सर्वोपरि है.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू