Solan News: दिवाली का पर्व काफी नजदीक है. 10 नवंबर धनतेरस के इस पर्व की शुरुआत हो जाएगी. वहीं, 12 नवंबर को धूमधाम से पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी. वहीं, ये त्योहार दियों, पटाखों और रोशनी का है. ऐसे में आग जैसी घटना होने की आशंका होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा के कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल DGP संजय कुंडू के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है मामला


खास तौर पर दीपावली के अवसर पर आगजनी की घटनाएं अधिक देखने को मिलती है. ऐसे में हर तरफ अग्निशमन विभाग का बंदोबस्त किया जाता है. वहीं, इसी कड़ी में हिमाचल के सोलन में भी तैयारी की जा रही है. 


दिवाली को देखते हुए अग्निशमन विभाग जिला सोलन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. जिला सोलन में 4 फायर स्टेशन व दो फायर पोस्ट हैं. जिनमे फायर हाईड्रेंट को चैक किया गया है. अधिकतर फायर हाईड्रेंट अच्छे से कार्य कर रहें.  करीब दो फायर हाईड्रेंट खराब पड़ें है.  जिसे त्योहारों से पहले ठीक किया जा रहा है ताकि दीपावली के पावन मौके पर आगजनी की घटनाएं होंने पर कम से कम नुकसान हो. 


Diwali 2023: दिवाली कब है? जानें लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि


अग्निशमन की गाड़ियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं व 24 घटें अग्निशमन कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे. 


होम गार्ड के कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि दीपावली सहित अन्य त्योहारों को देखते हुए उनकी तैयारियां पूर्ण है.  उन्होंने कहा कि जिला में अधिकतर हाइड्रेट ठीक हैं.  करीब दो हाईडेंट खराब है जिसको दरूस्त करने को प्रशासन को कहा गया है.  उन्होंने बताया कि जिला सोलन में 4 फायर स्टेशन सोलन, बद्दी, नालागढ़, परवाणु वहीं फायर पोस्ट अर्की ,बनलगी में सभी तैयारियां पूर्ण है ताकि किसी भी आपात स्थिती के समय कम से कम नुकसान हो. इसके साथ ही उन्होंने सभी से तय स्थानों पर ही पटाखे चलाने का आग्रह किया है.