Nurpur News: वन विभाग नूरपुर मंडल द्वारा जायका प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बुधवार को दो दिवसीय नूरपुर हाट मेले का इको पार्क में आयोजन किया गया. जिसका समापन हो गया. इस मेले का शुभारंभ कांगड़ा उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा किया गया था. इस हाट मेले में जायका प्रोजेक्ट के स्वयं सहायता समूहों तथा ब्लाक स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही आयुष विभाग हिमाचल के आयुष विभाग नूरपुर मंडल तथा अमनदीप अस्पताल पठानकोट की तरफ से फ्री मेडिकल चैकअप कैंप भी लगाया गया है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार लोकल उत्पादों को प्रमोट करना तथा उनकी बिक्री को बढ़ाना है. 


 Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर 'उगा हो सूरज देव'गाने की रहती है धूम, यहां जानें छठ के बेस्ट गीत


नूरपुर तहसीलदार राधिका सैनी ने कहा कि इको पार्क में यह जो दो दिवसीय हाट मेला लगा हुआ है. उसमें आने का मौका मिला है. यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगे हुए हैं. कुछ स्टाल जायका प्रोजेक्ट द्वारा है. कुछ ब्लाक के हैं और आयुष विभाग द्वारा भी लगाए गए हैं. यहां पर मुझे इस मेले में जो देसी पत्तों से पत्तल बनाई गई है, यह सबसे बेहतरीन लगी है. 


डॉ संदीप जम्वाल ने कहा कि हाट मेला वन विभाग द्वारा लगाया गया है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य घर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद है. उन्हें प्रमोट करना है. इस मेले में आयुष विभाग भी अपना सहयोग दे रहा हैं. हम यहां लोगों का मेडिकल चेकअप भी कर रहे हैं और हम लोगों को आयुर्वेदिक प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने की सलाह भी दे रहे हैं.


रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर