G20 Summit: दिल्ली में 8 से लेकर 10 सिंतबर तक G20 समिट का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में इसको लेकर राजधानी में जोरो पर तैयारियां चल रही हैं. वहीं, तमाम चीजों पर प्रतिबंध लगा दी गई है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 300 ट्रेनों को कैंसिल और इसका रूट डायवर्ट किया है. ये ट्रेनें दिल्ली से अलग—अलग रूटों के लिए हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, देश की राजधानी में दुनिया भर के दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. G20 समिट के दौरान देश की कई हस्तियां, प्रेसिंडेट शिरकत करने वाले हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस इंतजाम किए जा चुके हैं. दिल्ली इन तीनों दिनों में आई अलर्ट पर है. कई रूटों को बंद किया गया है. तो वहीं कई रास्तों को आम लोगों के लिए बदल दिया गया है.  


बात ट्रेनों की करें, तो भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जी20 के मद्देनजर करीब 300 ट्रेन प्रभावित होंगे, जिसमें 200 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में अगर आप भी 8 से लेकर 9 और 10 में ट्रेन से दिल्ली या आसपास की जगहों पर जाना चाहते हैं तो आपको इन ट्रेनों की लिस्ट पहले देख लेनी चाहिए. 


ये है कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 
नॉर्थर रेलवे ने एक्स यानी की ट्वीटर पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि दिल्ली एरिया में G20Summit 2023 के लिए सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नियम के मुताबिक कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिखाई सफर करने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें. 


ट्रेनों के साथ-साथ तमाम दुकानों, व्यवसाओं और अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मॉल, रेस्टोरेंट और ऑनलाइन फूड पर भी प्रतिबंध रहेगा.