Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं में लोगों को कूड़े की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले दो महीने से नगर परिषद घुमारवीं द्वारा लोगों के घरों से सूखा कूड़ा ना उठाने से लोग परेशान हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसको लेकर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी मामले का संज्ञान लेते हुए नगर परिषद घुमारवीं के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा लोगों को सूखे कूड़े को लेकर आ रही समस्या का तुरंत समाधान करने के आदेश जारी किए हैं. 


बता दें, कि नगर परिषद घुमारवीं के तहत शहर के लोग पिछले करीब दो माह से कूड़े की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं अब लोगों द्वारा नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं क्योंकि एक तरफ जहां नगर परिषद ने खुले में कूड़ा फेंकने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना तय किया है तो साथ ही खुद कूड़ा लेने से इंकार कर रहे है.


ऐसे में लोग असमंजस में है कि पिछले दो महीनों से घरों में रखे सूखे कूड़े के लगे ढेरों का क्या करें. वहीं लोगों के लिए कूड़े को लेकर स्थिति बेहद खराब होती जा रही है क्योंकि लोगों के घरों में सुखा कूड़ा इतना हो चुका है कि लोगों के लिए अब उसे घर में रखना मुश्किल होता जा रहा है. 


हालांकि अब शहर में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगना शुरू हो चुके हैं और अगर स्थिति ऐसी ही रही तो वह दिन दूर नहीं जब शहर की हर गली, मोहल्ले में कूड़े के ढेर नजर आने लगेंगे. नगर परिषद घुमारवीं द्वारा पिछले चार-पांच साल से डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना शुरू की गयी थी. इसमें गिला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर लोगों के घरों से लिया जाता था, लेकिन अब यह योजना पूरी तरह से थप्प हो गई है, जिसके मद्देनजर पिछले दो माह से नगर परिषद का कोई भी कर्मचारी सूखा कूड़ा लेने नहीं आ रहा है. 


वहीं, सूखा कूड़ा लोगों के साथ-साथ नगर परिषद के लिए भी आफत बन गया है. नगर परिषद पिछले दो महीनों से कूड़े को एकत्रित करने के लिए बड़े-बड़े बोरे मंगाने के बहाने बना रहा है, जिसमें कूड़ा इकट्ठा करके रखा जा सके लेकिन नगर परिषद ना तो बोरे खरीद पा रहा है और ना ही लोगों से कूड़ा ले रहा है. 


यही कारण है कि नगर परिषद के लिए गले की फांस बन चुका सूखा कूड़ा अब लोगों के लिए भी सिर दर्द बन गया है. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि पिछले काफी समय से सूखे कूड़े को लेकर लोगों की शिकायतें आ रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद को जल्द से जल्द कूड़े की व्यवस्था को सुचारु करने के आदेश जारी किए गए हैं. 


इसके साथ ही नगर परिषद को पांच दिनों के भीतर इस समस्या से निपटने को कहा गया है, ताकि लोगों को सूखे कूड़े के इकट्ठा होने से आ रही परेशानी से छुटकारा मिल सके और घुमारवीं शहर स्वच्छ व सुंदर बन सके. साथ ही गौरव चौधरी ने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल डंपिंग साइट बनने से ही हो सकता है.


जहां साइंटिफिक तरीके से कूड़े को नष्ट किया जा सकता है, इसके लिए प्रशासन ने जगह चिन्हित की है और इसमें आ रहे कुछ समस्याओं का समाधान कर डंपिंग साइट का निर्माण किया जाएगा. ताकि भविष्य में कूड़े की समस्या का स्थायी समाधान हो सके.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर