Monsoon Dress: देश के अधिकतर राज्य में बारसात ने दस्तक दे दिया है. ऐसे में हर कोई बरसात के मौसम बाहर घूमने निकलता है. लोगों को हमेशा रहता है कि वो खूबसूरत दिखे, लेकिन बारिश के कारण ड्रेस गंदे हो जाते हैं. ऐसें में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बरसात के मौसम में भी फैशनेबल दिख सकते हैं. इसके लिए आपको सही कपड़ो का चुनाव करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Remove Pimple: बरसात में पिंपल्स को स्कीन से करें दूर, बस घर बैठे करें ये काम


1. बारिश के मौसम में आपको सूती कपड़ो को ज्यादा पहनना चाहिए. इसे पहने से आपको काफी आराम मिलेगा. आप इस मौसम में आप फ्लोर प्रिंट के कपड़े को पहन सकते हैं. 


2. आप बारिश के मौसम में नायलॉन फेब्रिक के ड्रेस भी पहन सकते हैं. ये आपको आराम देगा. साथ ही अगर आप भींग जाते हैं, तो यह जल्दी सूख भी जाएगा. 


3.  आप बरसात के वक्त बाहर चटक रंग भी पहन कर निकल सकते हैं. इस समय नीले, लाल और हरे रंग के कपड़ो का चुनाव करें. ये अच्छे भी लगेंगे और गंदे भी जल्दी नहीं होंगे. 


4. इसके साथ ही अगर आप आउटडोर एक्टिविटी के लिए जाने का सोच रही हैं, तो आप क्रेप फैब्रिक का चयन कर सकती हैं. ये गीला होने के बाद जल्दी सूख जाता है. 


5. वहीं , मानसून के लिए शैंब्र फैब्रिक भी बेस्ट ऑप्शन है. ये दिखने में खूबसूरत होता है.  ये शरीर पर चिपकता भी नहीं है. ऐसे में आपको बारिश के मौसम में आराम मिलेगा और कोई दिक्कत भी नहीं होगी. 


Bakrid 2022: बकरीद के मौके पर लाखों में बिक रहा बकरा, रेट देख आप रहे जाएंगे दंग


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य  जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Watch Live