Happy Baisakhi 2023 wishes: आज यानी 14 अप्रैल 2023 को बैसाखी का पर्व है. हर साल यह त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. खासकर की पंजाब और हरियाणा में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है. बता दें,  इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं.  सिख धर्म के लोग इस दिन को नए वर्ष के रूप में मनाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mcleodganj mall road in 2050: साल 2050 में कुछ ऐसा दिखेगा मैक्लॉडगंज, AI ने शेयर की पहाड़ों की खूबसूरत फोटो


बैसाखी का पर्व खुशहाली और समृद्धि का भी पर्व माना जाता है.  इस दिन लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं और गुरूद्वारे में जाकर पूजा करते हैं. वहीं,  कई जगहों पर इस दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है. साथ ही बैसाखी के पावन अवसर पर लोग अपने करीबियों को शुभकामनाएं भी देते हैं.  ऐसे में आज इस खबर में हम आपके लिए बैसाखी की कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. जिसे आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं. 


सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
Happy Baisakhi 2023 


नए दौर, नए युग की शुरुआत 
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ 
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है
मानवता का पाठ
Happy Baisakhi 2023


सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन आपका,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी की बधाई!


खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो
Happy Baisakhi 2023 


आज है दिन ख़ुशी मनाने का
हो जाओ सब तैयार
काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को 
Happy Baisakhi 2023


Watch Live