Happy Janmashtami 2022 Date: आज है जन्माष्टमी, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और समय
Happy Janmashtami 2022 Puja Vidhi: मान्यताओं के अनुसार, 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. आप भी जानिए क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
Happy Janmashtami 2022 Puja Vidhi: जन्माष्टमी का त्योहार भी रक्षा बंधन के तरह ही लोगों को परेशान कर दिया है. जन्माष्टमी भी लोगों को नहीं समझ आ रहा है कि किस दिन मनाई जाएगी. हालांकि, कुछ लोगों ने तो आज यानी 18 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे. हिंदू धर्म में हर त्योहार पूरे विधि-विधान और शुभ तिथि के आधार पर मनाया जाता है. ऐसे में आपको बता दें, जन्माष्टमी की शुभ तिथि आज यानी 18 अगस्त को रात 9.21 बजे से शुरू हो रही जो 19 अगस्त को रात 10.59 बजे समाप्त हो रही है.
पूजा विधि
1. जन्माष्टमी के दिन आपको सबसे पहले सुबह उठकर नहा लेना चाहिए. इसके बाद मंदिर को साफ करके एक आसान बिछाकर कृष्ण जी मूर्ति स्थापित करें.
2. अब भगवान को ध्यान करके दीप प्रज्वलित करें और साफ बने प्रसाद को चढ़ाए.
3. अब पूजा शुरू करें. कृष्ण जी को चंदन और पंचाअमृत से स्नान कराएं. फिर उन्हें नए कपड़े पहनाए और पूरी श्रृंगार करके आसान या झूले पर विराजमान करें.
4. इसके बाद लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं और आरती उतारें.
5. आखिरी में सभी को प्रसाद वितरित करें.
पूजा के वक्त पढ़े ये मंत्र
1. ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात”
यह मंत्र मन को शांति प्रदान करता है, कष्ट और दुखों को दूर करने वाला है.
2. श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
यह भगवान श्रीकृष्ण का सबसे सरल और प्रभावी मंत्र माना जाता है. इस मंत्र का जाप करने से उनकी भक्ति और कृपा प्राप्त होती है. सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं और वे भक्त की रक्षा करते हैं.
3. ॐ देवकीसुत गोविदं वासुदेव जगत्पते
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः
4. कृं कृष्णाय नम:
5. श्रीकृष्णाय वयं नुम:
सच्चिदानंदरूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे
तापत्रयविनाशाय श्रीकृष्णाय वयं नुम:
Watch Live