चंडीगढ़-  नए साल की शुरुआत ठंड के साथ हुई. एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार है तो वहीं,  चंडीगढ़ में बादल छाए रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहरवासियों को दिन के समय ठंड से राहत मिली हुई थी, लेकिन यह राहत अब नहीं मिलने वाली क्योंकि अब मौसम बदलने वाला है.


मौसम में बदलाव की शुरुआत आज सुबह से ही हो गई है.  शहर में आज आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में  पंजाब, हरियाणा समेत चंडीगढ़ में बारिश के आसार बने हुए हैं.


इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में दो दिन तक सुबह के समय कोहरा पड़ सकता है। इन सबके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.


पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार से छह जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ का मौसम प्रभावित रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी को चंडीगढ़ के साथ पंजाब व हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है.


मौसम विभाग के अनुसार चार जनवरी को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.