Himachal Assembly Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को प्रेस कमेटी की बैठक ली.  इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चौदहवीं विधानसभा का पांचवां सत्र है.  कांग्रेस सरकार का दूसरा बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू हो रहा है. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का इस दिन अभिभाषण होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Barnala News: बरनाला में ऑल इंडिया अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल का दो दिवसीय 46वें नॉट मेले का हुआ आयोजन


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बजट सत्र में 13 बैठक रखी गई हैं. बजट सत् 14 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा. सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की आहट से पहले बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष आमने-सामने हैं. जिसके चलते सत्र हंगामे दार रह सकता है.


उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. उसके बाद चार दिन तक बजट पर चर्चा होगी. 22 और 26 फरवरी को गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित किया गया है. 26, 27 और 29 को अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसी के साथ 29 फरवरी को बजट पारित कर दिया जाएगा.


हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारी शुरू, ऊना में चलो गांव की ओर अभियान का हुआ शुभारंभ


उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा सदस्यों द्वारा अभी तक कुल 793 प्रश्नों की सूचनाएं भेजी गई हैं. जिनमें 582 तारांकित और 209 आतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है. नियम 130 के अंतर्गत 8 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्टस के अनुसार,  हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जाएगा. जिससे सदन की कार्यवाही लाइव हो. हालांकि, इस पर विचार किया जा रहा है. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला