Himachal Bypoll Election: गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने भरा नामांकन पत्र, BJP पर लगाए ये आरोप
Himachal Bypoll Eelction News: गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने नामांकन पत्र भरा. वहीं, कुछ नामों का उल्लेख कर भाजपा प्रत्याशी के करीबियों द्वारा उनसे पैसे का भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया.
Gagret Vidhansabha Election: नामांकन पत्र भरने का अंतिम चरण आरंभ हो चुका है. मंगलवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है. इससे पहले सोमवार को गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक जनसभा को भी संबोधित किया और कांग्रेस की जनहित नीतियों के आधार पर मतदान की अपील की.
नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उनके साथ पार्टी नेता अजय जगोता , संजीव नकई , अनिल डढवाल, राकेश बब्बू आदि भी मौजूद थे. जबकि चिंतपूर्णी मंदिर की पुजारी सभा के प्रमुख रविंद्र शिंदा भी कांग्रेस प्रत्याशी को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने गगरेट विधानसभा में अपने प्रतिद्वंदी चैतन्य शर्मा के परिजनों और करीबियों के भ्रष्टाचार के चरम पर होने का दावा किया और इसके विरुद्ध ही जनता द्वारा कांग्रेस के पक्ष में मतदान किए जाने का दावा किया.
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा के परिजनों और करीबियों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने वाले अपने आरोप तथ्य रखते हुए क्षेत्र के कुछ लोगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का उल्लेख किया और उनसे पैसा लिए जाने की बात कही.
राकेश कालिया ने चैतन्य शर्मा की टीम द्वारा पैसा देने वाले लोगों के इतर दूसरे लोगों का इंटरव्यू कर सोशल मीडिया पर प्रचारित किए का दावा किया . उन्होंने उल्लेख किए लोगों का इंटरव्यू करने की अपने प्रतिद्वंदी को चुनौती दी. इसके साथ ही कालिया ने रिकॉर्ड मतों से 100 प्रतिशत जीत का दावा भी किया.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना