बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिमाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट बिलासपुर व हिंदू संगठनों द्वारा किया गया प्रदर्शन
Bilaspur News: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिमाचल डेमोक्रेटिक फ़्रंट बिलासपुर व हिंदू संगठनों द्वारा नगर परिषद डियारा के मैदान में धरना प्रदर्शन व आक्रोश रैली का आयोजन किया गया.
Bilaspur News: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश-प्रदेश में हिन्दू संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के चलते देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी हिमाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा नगर परिषद ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर तक आक्रोश रैली निकाली गई.
वहीं, बिलासपुर जिला से भाजपा विधायकों द्वारा भी इस विरोध प्रदर्शन का पूर्ण समर्थन किया गया और धरना प्रदर्शन व आक्रोश रैली में शामिल होकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का पुरजोर विरोध किया गया.
आक्रोश रैली के बाद हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा उपायुक्त बिलासपुर के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मामले के प्रति कड़ा संज्ञान लेने और बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की मदद करने की अपील की है. वहीं, हिमाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट के जिला संयोजक विजय शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार कर मंदिरों को जलाया जा रहा है और मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं को जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है, जिसके विरोध में आज हिन्दू संगठनों ने एक जुट होकर बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया.
साथ ही आक्रोश रैली के जरिए बांग्लादेश में हो रही हिंसा के प्रति अपना रोष प्रकट किया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि मोहमद यूनुस को वर्ष 2006 में शांति दूत के रूप में नोबल पुरस्कार मिला था. उसके देश में आज हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, जिसका देश के सभी हिन्दू संगठन विरोध करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हो रहे ये हिंसा को रोकने के लिए वहां की सरकार पर दबाव बनाया जाए और हिंदुओं को सुरक्षित वहां से निकाला जाए. साथ ही मोहमद यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लिया जाए.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर