Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav Exit Poll 2022: हिमाचल में एक बार फिर BJP सरकार,जानें कांग्रेस का हाल
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 Exit Polls LIVE Update: हिमाचल प्रदेश चुनाव की सबसे सटीक एग्जिट पोल के आकंड़े जानें यहां.
Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav 2022 Exit Polls LIVE Update: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर 2022 को मतगणना के साथ घोषित होंगे. ऐसे में हम आपको बता रहे हिमाचल चुनाव के सबसे सटीक अनुमान कि इसबार के चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? बता दें, दशकों से हिमाचल में हर 5 साल पर पार्टी के बदलने के रिवाज है. ऐसे में इस खबर में जानिए BARC द्वारा जारी Exit Poll के मुताबिक किसने बाजी मारी है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Poll) में 68 विधानसभा सीट के लिए इस बार 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में BARC द्वारा जारी Exit Poll के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. हालांकि यह सिर्फ एक्सिट पोल हैं, रिजल्ट तो 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही सामने आएगी.
बता दें, हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान हुआ. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. वहीं इसबार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कड़ी टक्कर दी है. रुझानों के मुताबिक हिमाचल विधानसभा चुनावों में वोट शेयर के मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली है. हालांकि, कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है. बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिले हैं, तो वहीं, कांग्रेस को 41 परसेंट वोट मिलने की संभावना है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी को 2 फीसदी व अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकती है.
हिमाचल में किसकी सरकार बनेगी अगर इसकी बात करें, एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं. इनके अलावा अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जाती नजर आ रही हैं.
वोट प्रतिशत
BJP- 47%
CONG- 41%
AAP- 2%
OTH- 10%
सीटें
BJP: 35-40
CONG: 20-25
AAP: 0-3
OTH: 1-5
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कामकाज से संतुष्ट?
बहुत बेहतर: 35%
कुछ हद तक बेहतर: 42%
बेहद खराब: 20%
कह नहीं सकते: 3%
बीजेपी सरकार का कार्यकाल?
बहुत बेहतर: 28%
कुछ हद तक बेहतर: 38%
बेहद खराब: 30%
कह नहीं सकते: 4%
विधायक के कामकाज से संतुष्ट?
बहुत:30%
कुछ हद तक: 40%
बिल्कुल नहीं: 25%
कह नहीं सकते: 5%
पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) से कांग्रेस को चुनावी लाभ?
बहुत: 15%
कुछ हद तक: 40%
बिल्कुल नहीं: 42%
कह नहीं सकते: 3%
किन मुद्दों पर वोट दिया?
केंद्र-राज्य की योजनाएं: 32%
पुरानी पेँशन स्कीम (OPS): 12%
नरेंद्र मोदी पर भरोसा: 15%
बेरोज़गारी : 8%
पार्टी लाइन: 8%
महंगाई: 8%
विधायक से नाराज़गी: 2%
भ्रष्टाचार: 12%
स्थानीय विकास कार्य: 2%
अन्य: 1%
भितरघात से किसे नुकसान?
BJP: 20%
CONG: 45%
दोनों को बराबर: 8%
कोई मत नहीं : 27%
मुख्यमंत्री का सबसे बेहतर चेहरा?
जयराम ठाकुर के पक्ष में 35% लोग.
कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के पक्ष में 18% लोग.
अनुराग ठाकुर के पक्ष में 12% लोग.
मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में 9% लोग.
सुखविंदर सिंह सुक्खू के पक्ष में 8% लोग.
आशा कुमारी के पक्ष में 5% लोग.
हर्षवर्धन चौहान के पक्ष में 8% लोग.
अन्य के पक्ष में 5% लोग.
डबल इंजन सरकार से राज्य को फायदा?
बहुत: 45%
कुछ हद तक: 30%
बिल्कुल नहीं: 18%
कह नहीं सकते: 7%
क्या नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनाव में सबसे प्रभावशाली?
ज़रूर होंगे: 48%
कुछ हद तक: 35%
कोई फर्क नहीं पड़ेगा: 12%
अभी कहना मुश्किल: 5%
परिवारवाद से किसे ज्यादा नुकसान?
BJP: 15%
CONG: 42%
दोनों को बराबर: 20%
कह नहीं सकते: 23%
Watch Live