LIVE: Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav Exit Polls Results 2022: हिमाचल में फिर खिल सकता है 'कमल', टूट सकती है परंपरा!
Advertisement

LIVE: Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav Exit Polls Results 2022: हिमाचल में फिर खिल सकता है 'कमल', टूट सकती है परंपरा!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को मतगणना के साथ घोषित होंगे. ऐसे में हम आपको बताएंगे हिमाचल चुनाव के सबसे सटीक अनुमान. जानें किसके सिर सजेगा हिमाचल का ताज? 

  • Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav 2022 Exit Polls LIVE Update: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को मतगणना के साथ घोषित होंगे. ऐसे में हम आपको बताएंगे हिमाचल चुनाव के सबसे सटीक अनुमान. जानें किसके सिर सजेगा हिमाचल का ताज? बता दें, दशकों से हिमाचल में हर 5 साल पर पार्टी के बदलने के रिवाज है. ऐसे में हर किसी की निगाहें  Exit Poll पर टिकीं हुई हैं. 

Trending Photos

LIVE: Himachal Pradesh Vidhansabha Chunav Exit Polls Results 2022: हिमाचल में फिर खिल सकता है 'कमल', टूट सकती है परंपरा!
LIVE Blog

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Polls LIVE Update: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को मतगणना के साथ घोषित होंगे. ऐसे में हम आपको बताएंगे हिमाचल चुनाव के सबसे सटीक अनुमान. जानें किसके सिर सजेगा हिमाचल का ताज? 

05 December 2022
20:56 PM

डबल इंजन सरकार से राज्य को फायदा?
बहुत: 45%
कुछ हद तक: 30%
बिल्कुल नहीं: 18%
कह नहीं सकते: 7%

क्या नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनाव में सबसे प्रभावशाली?
ज़रूर होंगे: 48%
कुछ हद तक: 35%
कोई फर्क नहीं पड़ेगा:  12%
अभी कहना मुश्किल: 5%

परिवारवाद से किसे ज्यादा नुकसान?
BJP: 15%
CONG: 42%  
दोनों को बराबर: 20%
कह नहीं सकते: 23%

20:46 PM

भितरघात से किसे नुकसान?
BJP: 20%
CONG: 45% 
दोनों को बराबर: 8%
कोई मत नहीं : 27%

20:29 PM

विधायक के कामकाज से संतुष्ट?
बहुत:30%
कुछ हद तक: 40%
बिल्कुल नहीं: 25%
कह नहीं सकते: 5%

पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) से कांग्रेस को चुनावी लाभ?
बहुत: 15%
कुछ हद तक: 40%
बिल्कुल नहीं: 42%
कह नहीं सकते: 3%

किन मुद्दों पर वोट दिया?
केंद्र-राज्य की योजनाएं: 32%
पुरानी पेँशन स्कीम (OPS): 12%
नरेंद्र मोदी पर भरोसा: 15%
बेरोज़गारी : 8%
पार्टी लाइन: 8%
महंगाई: 8%
विधायक से नाराज़गी: 2%
भ्रष्टाचार: 12%
स्थानीय विकास कार्य: 2%
अन्य: 1%

20:21 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कामकाज से संतुष्ट?
बहुत बेहतर: 35%
कुछ हद तक बेहतर: 42%
बेहद खराब: 20%
कह नहीं सकते: 3%

बीजेपी सरकार का कार्यकाल?
बहुत बेहतर: 28%
कुछ हद तक बेहतर: 38%
बेहद खराब: 30%
कह नहीं सकते: 4%

20:14 PM

सीटें
BJP: 35-40
CONG: 20-25
AAP: 0-3
OTH: 1-5

20:08 PM

वोट प्रतिशत
BJP- 47%
CONG- 41%
AAP- 2%
OTH- 10%

19:33 PM

जानें मुख्यमंत्री चेहरे पर सबसे पसंदीदा कौन?
- जयराम ठाकुर के पक्ष में 35 परसेंट लोग.
- कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के पक्ष में 18 परसेंट लोग.
- अनुराग ठाकुर के पक्ष में 12 फीसदी लोग.
- मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में 9 फीसदी लोग.
- सुखविंदर सिंह सुक्खू के पक्ष में 8 फीसदी लोग.
- आशा कुमारी के पक्ष में 5 फीसदी लोग.
- हर्षवर्धन चौहान के पक्ष में 8 फीसदी लोग.
- अन्य के पक्ष में 5 फीसदी लोग.

19:21 PM

हिमाचल में सीएम जयराम का कैसा रहा कार्यकाल?
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यकाल कैसा रहा अगर इस बारें में बाते करें, तो इस पर 35 फीसदी लोगों ने सीएम को बेहतरीन बताया. जबकि 42 फीसदी लोगों ने कुछ हद तक बेहतर बताया. वहीं, 20 फीसदी लोग बोले कि सीएम का कार्यकाल बेहद खराब रहा और 3 फीसदी ने कहा कि इस बारे में कुछ कह नहीं सकते.

 

19:11 PM

हिमाचल में पीएम मोदी कितने प्रभावशाली हैं?
BARC के एक्सिट पोल के अनुसार,हिमाचल में 48 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहे. वहीं, 35 फीसदी ने कहा कि कुछ हद तक पीएम मोदी प्रभावशाली रहे. इसके अलावा 12 फीसदी ने कहा उनके होने से कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके अलावा 5 फीसदी ने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.

19:05 PM

हिमाचल में किसकी सरकार अगर इसकी बात करें, एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं. इनके अलावा अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

18:59 PM

fallback

18:53 PM

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा चुनाव के मतगणना से पहले सबसे सटीक एक्सिट पोल के मुताबिक बाजपा को 47 फीसदी, कांग्रेस को 41 प्रतिशत, आप को 2 प्रतिशत वहीं अन्य के खाते में 0-1 वोट शेयर मिले हैं. ऐसे में रूझानों के मुताबिक, हिमाचल में एक फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है. 

 

18:50 PM

बीजेपी के कार्यकाल की बात करें, तो हिमाचल के 28 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा. 38 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ हद तक बेहतर रहा. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने कहा कि बेहद खराब रहा और 4 फीसदी लोगों ने कहा कि इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते.

18:40 PM

एक्सिट पोल के मुताबिक हिमाचल विधानसभा चुनावों में वोट शेयर के मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली है. हालांकि, कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है. बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिले हैं, तो वहीं, कांग्रेस को 41 परसेंट वोट मिलने की संभावना है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी को 2 फीसदी व अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकती है.

18:37 PM

बता दें, हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान हुआ. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. वहीं इसबार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कड़ी टक्कर दे है. ऐसे में पहाड़ी राज्य में   इतिहास बरकरार रहेगा यहा बदलाव होगा. यह देखना होगा.  

 

18:32 PM

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Exit Poll) में 68 विधानसभा सीट के लिए इस बार 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में कुछ देर में ये साफ जाएगा कि हिमाचल की सत्ता पर जनता ने किसे जगह दी है. हालांकि यह सिर्फ एक्सिट पोल हैं, रिजल्ट तो 8 दिसंबर को ही सामने आएगी.

 

Trending news