Himachal News: कुल्लू-मनाली घूमने आए टूरिस्ट भारी सैलाब से हुए लापता, 20 शव बरामद, श्रीखंड में 7 श्रद्धालुओं की मौत
Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश में आई तबाही ने कई लोगों को जान ले ली. बता दें, कुल्लू में 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक कुल 20 शव बरामद हुए हैं.
Kullu-Manali News: हिमाचल प्रदेश के भयानक मंजर को पूरे देश ने देखा है, लेकिन जो आपदा लोगों ने झेली वो किसी के लिए भी समझना आसान नहीं है. इस भयकंर तबाही में राज्य में करोड़ों का नुकसान हुआ, तो वहीं कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है.
बता दें, कुल्लू में 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक हुई लगातार भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भारी बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कुल 20 शव बरामद हुए हैं. जिनमें से 11 शवों की पहचान भी नहीं हो पाई है. ये सभी शवों में से 10 शव ब्यास नदी में मिले हैं.
बाकी 7 श्रद्धालुओं के शव श्रीखण्ड यात्रा (निरमण्ड क्षेत्र) के रास्ते में मिले हैं जिनकी मृत्यु अत्यधिक ठंड तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है. इसके अलावा 1 शव लंकाबेकर, 1 पतलीकुलह और 1 शव ब्रौ क्षेत्र में भूस्खलन के कारण मलवे के निचे से मिले हैं. कुल बरमाद शवों में से 17 शव पुरषों के तथा 3 शव महिलाओं के हैं. हालांकि, स्थानीय पुलिस द्वारा बचाव तथा राहत कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी है.
इसके अलावा बता दें, सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण 430 KM लंबा मनाली-लेह हाईवे पिछले छः दिनों से यातायात के लिए बंद है. जिससे UT लद्दाख से मनाली का सड़क सम्पर्क कट गया है. बता दें, UT लद्दाख़ से सट्टी सीमा और लद्दाख में रसद पहुंचाने के लिए इसी हाईवे का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इस हाईवे को बहाल करने लिए लिए BRO रणनीति तैयार कर रहा है.