Himachal News: हिमाचल को जल्द मिलेंगे 700 नर्स और 200 डॉक्टर्स- स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई का निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया.
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य ने बिलासपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाईं का दौरा कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया है. साथ ही उन्होंने 3 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से पुराने भवन के स्थान पर बनने वाले नए भवन के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली.
Kangra News: हिमाचल वासियों के लिए अच्छी खबर! जल्द तैयार होगा कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार का खाका
उन्होंने भवन के निर्माण के साथ भवन निर्माण के लिए स्थानीय लोगों व चिकित्सा समुदाय के सुझावों को भी जाना. जिसके बाद उन्होंने भवन निर्माण के लिए 86 लाख 55 हजार रूपये की धनराशि लोक निर्माण विभाग को प्रदान करने की बात कही है. वहीं उन्होंने विश्वास जताया है कि स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो होंगी.
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य ने माना कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी देखने को मिल रही है. जिसे पूरा करने के लिए 700 नर्सिंग ऑफिसर और 200 डॉक्टर्स के पद भरे जा रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स व नर्स की कोई कमी नहीं रहेगी.
साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल बिलासपुर में खाली पड़े पैथोलॉजिस्ट के पद को जल्द भरने की बात कही है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य ने नमहोल के दगसेच गांव में आपदा प्रभावित परिवारों के घरों का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों को 1-1 लाख रुपए के चैक वितरित भी किये हैं.
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह हिंसा में अब तक 176 लोग गिरफ्तार, 5 जिलों में 93 FIR दर्ज