Haryana Violence: हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि 93 FIR दर्ज की गई हैं.
Trending Photos
Nuh Violence: हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम बाते कही. हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद ने कहा स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. हमारे पास पर्याप्त बल है और हमने भारत सरकार से अनुरोध किया और वे हमें 24 कंपनियां देने में तत्पर रहें.
WATCH | Chandigarh: Haryana Govt Additional Chief Secretary Home, TVSN Prasad says, "We are investigating & nobody will be spared, whoever & whichever group it is. If somebody has done something which is harmful to the country's & society's interest we will not spare them. But… pic.twitter.com/e3yy6HavHw
— ANI (ANI) August 3, 2023
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हम जांच कर रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो और किसी भी समूह का हो. अगर किसी ने कुछ ऐसा किया है जो देश और समाज के हित के लिए हानिकारक है तो हम उन्हें नहीं बख्शेंगे, लेकिन यह सब सावधानी से करने की जरूरत है. सबूत एकत्रित करने की ज़रूरत है, फोरेंसिक सबूत एकत्रित करने की ज़रूरत है.
WATCH | Chandigarh: Haryana Govt Additional Chief Secretary Home, TVSN Prasad says, "The situation is quickly returning to normalcy. We are tackling sporadic activities. We have adequate force & requested the Govt of India & they have been prompt in giving us 24 companies..." pic.twitter.com/Cr1ecyp3qQ
— ANI (ANI) August 3, 2023
साथ ही कहा कि 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं. नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया है. राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि है. वहीं उन्होंने लोगों से कहा कि शांति बनाई जाए और भड़काऊ पोस्ट न किए जाएं.
Himachal Weather Update: हिमाचल में 10 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी