Himachal News: कृष्ण लैब में टेस्ट सुविधा हुई बंद, मरीजों को करना पड़ा कई मुश्किलों का सामना
Himachal News: राज्य के अस्पतालों में मरीजों को बुधवार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरकार के साथ चलते कुछ विवाद के कारण अधिकृत कृष्णा लैब पैथोलॉजी के टैस्ट व एक्सरे पूरे प्रदेश के अस्पतालों में बंद कर दिए हैं. मरीज लैब में टैस्ट करवाने के लिए तो पहुंचे लेकिन काउंटर के बाहर टैस्ट न होने का नोटिस लगा देखकर उन्हें वापिस जाना पड़ा.
Himachal News: बुधवार को हिमाचल प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में टैस्टों के लिए अधिकृत कृष्णा लैब में टैस्ट सुविधा बंद रही. जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ा. वहीं कृष्णा लैब में भी लोगों को टैस्ट की सुविधा नहीं मिली पाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते करीब चार-पांच महीनों से संबधित लैब को फंड नहीं मिल रहा है. जिस वजह से उन्होंने सुविधा देनी बंद कर दी है. इस मुद्दे के बारे में संबंधित कंपनी ने कई बार एनएचएम(National Health Mission) के निदेशक को भी अवगत करवाया है.
ये भी पढ़ें- SC ने NGT के ऑर्डर किए रद्द, सुक्खू सरकार की बड़ी जीत! शिमला डेवलोपमेन्ट प्लान 2041 को मिली मंजूरी
बीते दिन मरीज लैब में टैस्ट करवाने के लिए तो पहुंचे लेकिन काउंटर के बाहर टैस्ट न होने का नोटिस लगा देखकर उन्हें वापिस जाना पड़ा. जिसके चलते मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए निजी लैब का रुख करना पड़ा. कृष्णा लैब के एक कर्मी ने बताया कि सरकार द्वारा काफी समय से बकाया राशि जारी नहीं की गई है, जिसकी वजह से प्रबंधन को आज सेवाएं बंद करनी पड़ी. कर्मी ने बताया कि लैब में केवल जो रिपोर्ट पहले से हैं बस वही दी जा रही हैं. इसके अलावा अन्य सारी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि लैब प्रबंधन द्वारा केवल आज के दिन ही बन्द रखने का फैसला लिया गया है लेकिन यदि सरकार द्वारा जल्द फंड नहीं जारी किए जाते तो आगे भी सेवाएं बन्द की जा सकती हैं.
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल्य ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी नहीं आया है और अगर कृष्ण लैब वाले काम नहीं करना चाहते तो वह बता दें हम किसी और कंपनी को टेंडर दे देंगे. उन्होंने ने कहा कि लैब ने जो कार्य अभी तक किया है वह संतुष्टि पूर्ण नहीं रहा है और कंपनी का जो भी बकाया है वह बहुत जल्द दे दिया जाएगा.