Himachal News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरे विधायक पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकुरों का स्टैंड होता है लेकिन पूर्व विधायक का कोई भी स्टैंड नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि साइकिल का भी स्टैंड होता है लेकिन इस ठाकुर का कोई स्टैंड नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग जो खरीदते फिर रहे हैं इन्होंने हिमाचल को बदनाम किया है. चन्नी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऐसे संस्कार नहीं है जिसमें एक के बाद दूसरे से पैसे लेकर उस पार्टी में चले जाते हैं. उन्होंने इन्हें दल बदलू लोगों को सबक सिखाने की बात की है और हिमाचल प्रदेश की सरकार का साथ देने की बात कही है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं आधा घंटा पहले आ गया था तो आसपास के घरों में गया तो जब पता चला कि यह तो मेरे रिश्तेदार ही निकले उन्होंने कहा यह क्षेत्र सारा ही मेरा परिवार है. उन्होंने पूर्व विधायक लखविंदर सिंह राणा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राणा तो अपने आप ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए जबकि दूसरी तरफ पूर्व विधायक ठाकुर इसकी तो मत ही मर गई. उन्होंने पंजाबी का एक मुहावरा बोलते हुए कहा कि राब मत ही मारदा, राब केडा सोठी मारदा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का इस्तीफा भगवान ने दिलाया है और अब बाबा को चुनना है उन्होंने कहा कि हमारे पंजाब के लोगों की नालागढ़ के लोगों से इतनी सांझ है कि वह शाम को जब शराब पीने की बात आती है तो वह ढेरोवाल हिमाचल की और आकर पीते हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि लालच कभी ना कभी व्यक्ति को डुबो देता है और जिसके चलते अब पूर्व विधायक पूरी तरह से अपने ही लालच में डूब चुके हैं और उनका राजनीति में अंत आ चुका है और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें ताकि वह आपके विकास कार्यों को सरकार के साथ मिलकर करवा सकें.