राकेश मल्ही/ऊना: अंदरौली वाटर स्पोर्टस गतिविधियों के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसके साथ ही साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले लोग भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. बता दें, अंदरौली जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा के अंतर्गत गोविंद सागर झील के तट पर बसा एक सुंदर व शांत स्थान है, जोकि धीरे-धीरे पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है. यहां ना सिर्फ अंदरौली या हिमाचल बल्कि प्रदेश के अलावा साथ लगते पड़ोसी राज्यों के पर्यटक भी जल क्रीडाओं के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लेने आ रहे हैं.
 
हिमाचल के अंदरौली क्षेत्र को देश में मिली पहचान
अंदरौली में 2 से 6 मार्च तक 22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस में रोईंग, कैनोइंग व कायकिंग जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं थी. इन स्पर्धाओं में देश के 19 विभिन्न राज्यों व केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें महिलाओं की 10 टीम शामिल थीं. गोंविद सागर झील में पहली बार आयोजित की गई राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोर्टस गेम्स अंदरौली के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh budget 2023 live updates: आज पेश होने जा रहा हिमाचल प्रदेश का बजट


इससे अंदरौली क्षेत्र को देश में एक नई पहचान मिली है. स्थानीय लोगों ने भी इन खेलों का भरपूर लुत्फ उठाया. आने वाले समय में अंदरौली वाटर स्पोर्टस जैसे साहसिक खेलों का एक नया गंतव्य बनकर विश्व मानचित्र पर अपना नाम अंकित करवाने में सफल साबित होगा. गोविंद सागर झील में जल क्रीडाएं आरंभ होने से अंदरौली क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र विकास को भी पंख लगेंगे. वहीं, युवाओं के लिए रोजगार/स्वरोजगार के साधन भी सृजित होंगे. 


पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हिमाचल का ये क्षेत्र 
झील में जल क्रीड़ाओं का आनंद लेने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अंदरौली में एथनो बोटैनिकल पार्क बनाया गया है. वहीं, गोबिंद सागर झील के किनारे निर्मित स्थानीय लोगों की आस्था का प्रतीक बाबा गरीब नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. 


ये भी पढ़ें- हिमाचाल प्रदेश में सड़कों उतरे JOA IT पोस्टकोड 817 के अभ्यर्थी, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से की मांग


दो तलों पर बना यह मंदिर दूर से देखने पर गोबिंद सागर झील के बीचों बीच खिले हुए श्वेत कमल सा दिखाई देता है. बरसात के दिनों में मंदिर का आधा हिस्सा गोबिंद सागर झील के पानी में जलमगन हो जाता है जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसे में भक्त नाव से बाबा गरीब नाथ मंदिर में माथा टेकने जाते हैं. अपनी नैगर्सिक सुंदरता के कारण यह स्थान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.


WATCH LIVE TV