Himachal BJP: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा 620 से अधिक सरकारी दफ्तरों को बंद करने के विरोध में राज्य में भाजपा (Himachal BJP) ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. ऐसे में  मंडल लेवल पर हस्ताक्षर अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने थुनाग में हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shimla: शिमला में एक मकान में आग लगने से 12 साल के बच्चे की मौत, कई लोग बुरी से घायल


जयराम ठाकुर ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रदेश कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नही होगा. कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश मे 600 से अधिक सरकारी संस्थानो को बंद किए जाने के विरोध में आज सराज के थुनाग में "मंडल स्तरीय हस्ताक्षर अभियान" मे भाग लिया. जनता से सुविधाओं को छीनना कांग्रेस की ओच्छी राजनीति का प्रमाण है. 



बता दें, इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए उपमंडल, तहसील, खंड विकास कार्यालय समेत कई संस्थान खोले थे, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बदले की भावना से काम किया जा रहा है. जिसे  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


ICC Ranking: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वनडे, T-20 के बाद टेस्ट में भी बनी नंबर वन


आगे उन्होंने कहा कि, सुक्खू सरकार ने बंद किए गए सभी दफ्तरों को दोबारा नहीं खोला, तो सड़कों पद धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 


Watch Live