राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर आज बिलासपुर में एक बड़ा जश्न मना रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. ऊना में आज भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिंद्र कवर ने कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के जश्न को व्यवस्था के नाम से जनता के साथ धोखा और झूठी ग्रांटीयों का जश्न बताया. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अंदर किए हुए वायदों को पूरा नहीं किया गया है. महिलाओं, युवाओं और किसानों के साथ कोई भी गारंटी इनके सिरे नहीं चढ़ी है. दो साल का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक कोई भी किया हुआ वायदा पूरा नहीं हुआ है, जबकि इन्होंने कहा था कि सरकार बनने के पहले दिन से ही गारंटियां पूरी होनी शुरू हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिस कारण कांग्रेस पार्टी को इसका खामयाजा महाराष्ट्र हरियाणा और अन्य राज्यों में हुए चुनावों में भुगतना पड़ा है, क्योंकि जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में किस तरह झूठी गारंटियां देकर लोगों को ठगने का काम किया है.


HRTC बस में प्रेशर कुकर का काटा गया टिकट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल


इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनने के बाद 2 साल के अंदर बीजेपी के नाम पर चलाई गईं योजनाओं के नाम तक बदल दिए गए और कई योजनाओं को बंद कर दिया गया. बहुत सारे संस्थान बंद कर दिए गए. शिक्षा के अंदर गुणवत्ता लाने पर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए, लेकिन नया कुछ भी धरातल पर नहीं दिख रहा है. आज व्यवस्था परिवर्तन और आत्मनिर्भर हिमाचल के नाम के ऊपर हर व्यक्ति पर टैक्स का बोझ डाला गया है.


आज हिमाचल प्रदेश देश का दूसरा ऐसा राज्य बन रहा है जो आर्थिक बदहाली की ओर बढ़ रहा है. आज हिमाचल प्रदेश एक लाख के ऋण के ऊपर आ गया है. हर व्यक्ति के ऊपर टैक्सों की भरमार हो रही है. खासकर हिमाचल प्रदेश का HRTC विभाग से रिटायर्ड हुए पेंशनों को तंगहारी से अपना जीवन गुजारना पड़ रहा है. एचआरटीसी विभाग भी तंगहारी से गुजर रहा है. इन तमाम मुद्दों पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कवर ने कांग्रेस सरकार को घेरा है. 


WATCH LIVE TV