Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं इस बीच एक फिर से तपती धूप के बीच ठंड की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, कम ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर आज, कल और परसों यानी अगले 3 दिनों तक ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 धर्मशाला में ढाई हजार से अधिक कैंडिडेट्स देंगे UPSC की परीक्षा, जानें एग्जाम की डेट


मौसम विभाग शिमला केंद्र ने 28 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में आंधी तुफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इस दिन बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई है. ऐसे में फिर से राज्य में ठंड लौट सकती है. इसके अलावा 1-2 मार्च को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है. 


बता दें, बीते 2 दिन के दौरान तापमान में काफी उछाल आया है.  कई शहरों का पारा सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में ऊना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री के पार चला गया था, जो सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा है. 


इस बार फरवरी के महीने में हिमाचल में बर्फ से ढके रहने वाले कुफरी का अधिकतम तापमान भी बढ़कर 13.2 डिग्री हो गया है. इसके अलावा धर्मशाला अधिकतम तापमान 24 डिग्री, सुंदरनगर का 27.5, नाहन 26.4, सोलन 26, मनाली 16, मंडी 27, बिलासपुर 28.5, चंबा 25.8 डिग्री और हमीरपुर का तापमान 26.8 डिग्री पहुंच गया.    


हिमाचल और पंजाब पुलिस मिलकर करेगी प्रदेश में नशे और ड्रग्स तस्करी से निपटने का काम


ये है शहर का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4, पालमपुर 8.0, सुंदरनगर 4.5, मनाली 3.6, कांगड़ा 9.0, भुंतर 3.9, कल्पा 2.0, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.8, नाहन 12.9, कुकुमसेरी माइनस 5.5, केलांग माइनस 8.0, डलहौजी 8.3, सोलन 4.5, मंडी 4.6, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 6.7, चंबा 7.2, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 6.1, नारकंडा 3.9, रिकांगपिओ 5.1, सेऊबाग 2.5, धौलाकुआं 7.8, बरठीं 4.9, सराहन में 5.5 और पांवटा साहिब मे 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


Watch Live