Himachal News: 18 सितंबर यानी सोमवार दोपहर 2 बजे से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है.  25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें आयोजित की जायेंगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, जानकारी के अनुसार, कल रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.  जिसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जायेगी. सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं.  जिनमें से 70 फ़ीसदी सवाल आपदा से जुड़े हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 743 प्रश्न आ चुके हैं. इसमें से 547 तारांकित और, 196 अतारांकित प्रश्न आए हैं.  जिनमें से अधिकतर ऑनलाइन हैं. 


Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने लेडी गैंग के साथ शेयर की हॉट फोटो


नियम 62 के तहत एक, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम, 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई है.  इस बार 70 फ़ीसदी एजेंडा आपदा को लेकर आया है.  चर्चा में सभी को बोलने का मौका दिया जायेगा. उम्मीद है सत्र को सुचारु चलाने के लिए विपक्ष भी सहयोग करेगा. 


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दौरान जो प्रदेश से जुड़े हुए मुद्दे हैं. वह उठाए जाएंगे और सहजता और सौहार्द  पूर्ण तरीके से चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक आपदा का दौर देखा है. प्रदेश के हित और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सर्वदलीय  बैठक में विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखना को लेकर अपील की जाएगी.