Himachal Pradesh News: जिला के 37 स्वास्थ्य केंद्रों में क्रियांवित की जा रही है मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना
Himachal Pradesh News: ऊना जिला के 37 स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना क्रियांवित की जा रही है. इस योजना का 58, 835 मरीजों ने लाभ लिया है. यहां क्रसना डायग्नोस्टिक के माध्यम से निःशुल्क टेस्ट किए जा रहे हैं.
राकेश मल्ही/ऊना: मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के तहत ऊना जिला के 37 स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा क्रसना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 23 मई 2022 से शुरू की गई इस सुविधा के तहत 31 जुलाई 2023 तक विभिन्न रोगों से ग्रस्त 58 हजार 835 रोगियों के 9 लाख 72 हजार 643 टेस्ट निशुल्क किए गए हैं, जिस पर सरकार द्वारा 3 करोड़ 56 लाख 98 हजार 886 रुपये खर्च किए गए हैं.
योजना के तहत हार्ट, किडनी व लिवर सहित अनेक गंभीर रोगों से संबंधित 133 तरह के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार द्वारा करसना लैब के माध्यम से रोगियों को निशुल्क एक्स-रे सुविधा भी दी जा रही है. मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के तहत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 133 प्रकार के टैस्ट, नागरिक चिकित्सालयों में 110 प्रकार के टैस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 96 प्रकार के टैस्ट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 63 प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा निर्धारित 133 निशुल्क टेस्टों के अलावा अन्य टेस्ट भी सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर किए जा रहे हैं जो कि मार्केट में निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए किए जा रहे टेस्ट दरों की तुलना में काफी सस्ते हैं.
ये भी पढे़ं- Manimahesh Yatra को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, 13 सेक्टर में बांटा गया यात्रा स्थल
इन क्षेत्रों में मिल रहा योजना का लाभ
मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना की सुविधा जिला ऊना में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के अलावा नागरिक चिकित्सालय चिंतपूर्णी, अंब, गगरेट, बंगाना, हरोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर थानांकलां, बीटन, बसदेहड़ा, संतोषगढ़, भदसाली, दुलैहड़, कुंगड़त, धुसाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़, चुरूडू, अकरोट, धर्मशाला महंता, चक सराय, बढेड़ा राजपूतां, मरवाड़ी, शिवपुरी, सोहारी टकोली, बसाल, लठियाणी, रायपुर मैदान, चमियाड़ी, बठरी, पंजावर, पालकवाह, कुठार बीत, खड्ड ,सलोह, बढेड़ा, चलोला तथा देहलां में निशुल्क दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली में G20 समिट के कारण कैंसिल हुई कई ट्रेनें! बदला गया रूट
क्या कहते हैं मुख्यमंत्री निशुल्क निदान योजना के लाभार्थी
योजना के लाभार्थियों ने सरकार की इस योजना की सराहना की है. इन लाभार्थियों का कहना है कि पहले उन्हें टेस्ट करवाने के लिए निजी लैब जाकर अपनी जेब खाली करनी पड़ती थी, लेकिन अब सरकारी अस्पताल में खुली लैब में उनके ज्यादातर टेस्ट फ्री हो रहे हैं जिससे उनके पैसे की बचत हो रही है.
WATCH LIVE TV