Himachal Pradesh News: स्वारघाट-नालागढ़ नेशनल हाईवे बंद!
Nalagarh Swarghat Highway Closed News: यह हाईवे चुरंगल, गुज्जरहट्टी, बैहली, घनीरी के पास भारी मात्रा में मलबा-पत्थर आने से पूरी तरह से बंद है.
Himachal Pradesh's Nalagarh Swarghat Highway Closed News: गुज्जरहट्टी के पास पहाड़ पर बादल फटने से स्वारघाट-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर हज़ारों टन मलबा, पत्थर, और पेड़ आने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. इस दौरान लोगों से इस रूट का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है. बता दें कि चुरंगल, गुज्जरहट्टी, बैहली, और घनीरी के पास हाईवे पूरी तरह से बंद है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुज्जरहट्टी के पास बादल फटने से हज़ारों टन मलबा, पत्थर, और पेड़ गिर गए हैं और इसलिए नेशनल हाईवे 105 स्वारघाट-नालागढ़ पूरी तरह से बंद हो गया है. गनीमत रही कि बादल पहाड़ी पर फटा और इसकी चपेट में कोई भी रिहायशी मकान नहीं आया वरना जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता था.
यह हाईवे चुरंगल, गुज्जरहट्टी, बैहली, घनीरी के पास भारी मात्रा में मलबा-पत्थर आने से पूरी तरह से बंद है. अब इस हाईवे पर वाहन तो दूर पैदल चलने तक के लिए रास्ता नहीं बचा है. फिलहाल सड़क पूरी तरह से दलदल बन चुकी है और इस हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में कई दिन लगेंगे। ऐसे में प्रशासन ने भी वाहन चालकों को पंजेहरा-बघेरी सडक़ मार्ग को प्रयोग करने की सलाह दी है.
बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने घनीरी गांव के पास इस हाईवे पर दरारें आने से इस सड़क को बड़े वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया था, लेकिन अब सड़क पर जगह-जगह भारी मलबे से इस मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है.
बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं और बरोटीवाला खड्ड में पानी का तेज बहाव आने के कारण एक अल्टो कार पानी में बह गई. इस हादसे में दादा-पोती को तो निकाल लिया गया लेकिन महिला नदी में बह गई और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं है.
यह भी पढ़ें: Mandi Cloudburst News: मंडी में जहां बादल फटा था वहां एनडीआरएफ ने 51 फंसे हुए लोगों को बचाया
(For more news apart from Himachal Pradesh's Nalagarh Swarghat Highway Closed News, stay tuned to Zee PHH)