Bilaspur News: होमवर्क नहीं किया तो डांट से बचने के लिए छात्र ने करवा दी खुद की किडनैपिंग!
Himachal Pradesh News: बिलासपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने होमवर्क न होने पर अपनी किडनैपिंग करा ली या यूं कहें कि किडनैपिंग की झूठी कहानी बना दी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना कोट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र का होम वर्क न होने पर उसने अपनी किडनैपिंग की कहानी रच दी. कहानी भी ऐसी कि सुनने वाला हर शख्स दंग रह गया.
नशीला प्रदार्थ सुंघाकर बाइक पर ले गए अजनबी युवक
छात्र ने बताया कि दो अजनबी युवक उसे नशीला प्रदार्थ सुंघाकर बाइक पर अगवा कर अपने साथ ले गए, जब उसे होश आया तो वे किसी रोड़ पर ट्रैफिक जाम में फंसे हुए थे. इस दौरान वह किसी तरह कोशिश कर उनके चंगुल से छूटकर भाग आया. यह सब सुनकर बच्चे का परिवार काफी डर गया और आस-पास के इलाके में भी दहशत फैल गई.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: कांग्रेस के प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना
बच्चे ने स्वीकार किया किडनैपिंग का सच
बच्चे की बात सुनकर परिवार ने इसकी शिकायत थाना कोट को दी, जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि किडनैपिंग की सारी कहानी झूठी है. छात्र की कैडिनैपिंग तो हुई ही नहीं. इसके बाद जब बच्चे से एक बार फिर इसके बारे में बात की गई तो बच्चे ने खुद इस झूठ के बारे में खुलकर बता दिया.
WATCH LIVE TV