नहले पे दहला: हिमाचल में AAP से आगे निकली कांग्रेस, महिलाओं को 1800 रुपये, हर घर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा
Himachal 300 Unit Free Electricity: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिमला में प्रेस सम्मलेन किया. इस दौरान उन्होंने कई सारी घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
Himachal Vidhansabha Election 2022: सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिमला में प्रेस सम्मलेन किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कई सारे ऐलान किए. चुनाव से पहले प्रदेश में सीएम ने फ्री के घोषणाओं की लाइन लगा दी.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन में कहा कि हिमाचल में काग्रेंस की सरकार बनने पर सभी परिवार को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री दी जाएगी. वहीं 18 से 60 साल की महिलाओं को 1,500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके साथ ही 10 दिन के अंदर ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया जाएगा.
Cloudburst in Himachal: चंबा में बादल फटने से मची तबाही, 1 युवक की मौत, कई रास्ते बंद
सीएम ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए संघर्षरत कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मिलने पहुंचा है. मैंने कांग्रेस पार्टी की ओर से आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह हिमाचल में भी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे.
हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर जयराम ने की पीएम के साथ चर्चा
इसके अलावा सीएम ने कहा कि काग्रेंस की सरकार बनने पर 5 लाख नौजावानों को रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश में स्टार्टअप के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 680 करोड़ की ब्याज मुक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा की जाएगी.
बता दें, बीते दो दिनों से हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र के कई बड़े नेता मंथन कर रहे हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के सीएम समेत, सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, राजीव शुक्ल शामिल हैं.
Watch Live