Shimla News: सेब फेंकने पर बागवान को जारी हुआ नोटिस, एक लाख रुपये का देना होगा जुर्माना
Shimla News: शिमला में सेब बागवान ने नाले में सेब फेक दिए, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में अब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा इन बागवानों के पक्ष में उतर आए हैं.
समीक्षा कुमारी/शिमला: राजधानी शिमला के रोहड़ू के नाले में सेब फेंकने के मामले में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रोहड़ू के बलासन निवासी बागवान यशवंत पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बागवान को 10 और 24 अगस्त को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन बागवान की ओर से बोर्ड के नोटिस का जवाब न देने पर प्रदूषण नियंत्रण एक्ट और एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई है.
सेब बागवानों के पक्ष में उतरे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा
इस मामले में अब सिसायत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा प्रदेश के सेब बागवानों के पक्ष में उतर आए हैं और इस मामले में सरकार को आड़े हाथ लेते दिख रहे हैं. चेतन बरागटा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सेब बागवानों के साथ अत्याचार हो रहा है. इस सरकार के कार्यकाल में बागवानों को कोई राहत नहीं मिल रही है.
ये भी पढे़ं- ऑनलाइन मंगवाए थे 434 रुपए के जूते, लौटाने के चक्कर में हुई 50 हजार की ठगी
सरकार नहीं ले रही सुध
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में कई सड़कें बंद हैं, जिसकी वजह से बागवान मंडियों तक सेब नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इतना ही नहीं राज्य में काफी समय से खाद की भी कमी हो रही है, लेकिन सरकार इसकी कोई सुध नहीं ले रही है.
WATCH LIVE TV