विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार के नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बरठीं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण सुविधाओं, पाठ्यक्रमों और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का विस्तृत निरीक्षण किया. वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने ड्रेस मेकिंग व्यवसाय में प्रशिक्षण ले रहीं महिला प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी देखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश धर्माणी ने प्रशिक्षुओं और अध्यापकों को सुझाव दिया कि उनके द्वारा तैयार उत्पादों को मल्टीनेशनल कंपनियों की तर्ज पर बनाया जाए ताकि उनकी गुणवत्ता में सुधार हो और बाजार में उनकी मांग बढ़ सके. वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने प्रशिक्षुओं को उद्यमिता और बाजार की बदलती जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण लेने का भी परामर्श दिया. 


Himachal की खूबसूरत वादियों में घूमने आए पर्यटकों को जिंदगीभर का गम दे गया ये सफर


इसके बाद इलेक्ट्रिकल ट्रेड के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना. इसके अतिरिक्त उन्होंने कोपा, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डिंग ट्रेडों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने छात्रों में तकनीकी कौशल को निखारने और रोजगारोन्मुखी बनने के लिए प्रेरित किया. 


इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी के साथ-साथ अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया. वहीं राजेश धर्माणी ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी क्षमताओं का उपयोग करना और उद्यमिता में कदम रखना बहुत जरूरी है.


Bilaspur News: बिलासपुर में ट्रक, बस और पिकअप की आपस में हुई टक्कर


उन्होंने संस्थान के अनुदेशकों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें सुझाव दिया कि प्रशिक्षणार्थियों को अधिक व्यवहारिक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान बाहरी संगठनों के साथ साझेदारी कर सकता है. इस पहल के तहत संस्थान अपने व्यवसाय के अनुसार, वस्तुएं तैयार कर सकता है, जिससे संस्थान के लिए आय के स्त्रोत उत्पन्न होंगे. यह न केवल प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें व्यावसायिक कौशल में भी निपुण बनाएगा. 


वहीं, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं के प्रधानाचार्य सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस संस्थान के तीन व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी वर्तमान समय में मोहाली व चंडीगढ़ में ऑन-जॉब ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस दौरान कंपनी द्वारा उन्हें 13 हजार रुपये प्रति माह का भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है.


WATCH LIVE TV