McLeod Ganj: पर्यटन सीजन को देखते हुए मैक्लोडगंज में इस तरह कंट्रोल किया जाएगा ट्रैफिक
McLeod ganj: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल धर्मशाला-मैक्लोडगंज में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो गई है. अब यहां पर्टयकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसी के मद्देनजर यहां ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस खास प्लान कर रही है.
विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई है. इसी को देखते हुए हिमाचल की जिला पुलिस मैक्लोडगंज में यातायात सुचारू रखने के लिए नया ट्रैफिक (वनवे) प्लान बना रही है. पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में टूरिस्ट सीजन में बढ़ी वाहनों की आवाजाही के चलते यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी. इसके लिए जिला पुलिस प्रमुख खुद मैक्लोडगंज क्षेत्र का दौरा भी कर चुके हैं.
मैक्लोडगंज में तैयार की जा रही आउटर रिंग
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला मैक्लोडगंज में पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में शक्तिपीठ होने के कारण बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक जिला कांगड़ा पहुंचते हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था और आउटर रिंग तैयार की गई है ताकि ट्रैफिक समस्या से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें- The kerela story: कौन हैं 'द केरला स्टोरी' की स्टार कास्ट कलाकार सिद्धी अडानी और सोनिया बालानी?
इन जगहों पर लगाए जाएंगे पुलिस बैरिकेट्स
एसपी ने कहा कि ट्रैफिक को मैक्लोडगंज चौक से बाहर ले जाने के लिए पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है, जिसके तहत 6 अलग-अलग पुलिस बैरिकेट्स लगाए गए हैं. इनमें चर्च, जोगीवाड़ा रोड, भागसुनाग, मैक्लोड़गंज चौक और धर्मकोट की ओर से ट्रैफिक को होल्ड करके और पुलिस टीम द्वारा कंट्रोल कर वन वे के रूप में चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को कंट्रोल करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पर्यटन सीजन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मैक्लोडगंज पुलिस को दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Shimla: शिमला में जल्द खत्म होगी ट्रैफिक जाम की समस्या, 15 से 20 मिनट में तय कर सकेंगे 60 मिनट का रास्ता
ट्रैफिक पॉइंट्स किए गए चयनित
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा मैक्लोडगंज और धर्मशाला के बीच कुछ ट्रैफिक पॉइंट्स को चयनित किया गया है, जहां ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जा रही है ताकि मैन पावर को कम किया जा सके और एक निर्धारित समय के अनुसार ट्रैफिक का फ्लो बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरा को भी स्थापित करने का एक प्रपोजल तैयार किया गया है ताकि ट्रैफिक की समस्या से निपटा जा सके और पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिल सके.
WATCH LIVE TV