HPU में 15 दिसंबर से शुरू होंगी PG की परीक्षाएं, जानें क्या है एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी डेट
Himachal Pradesh University: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में परिक्षाओं की डेट सामने आ गई है. यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट की एग्जाम 15 दिसंबर से होंगे.
Himachal Pradesh University Exam Date: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में परिक्षाओं की डेट सामने आ गई है. यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट की एग्जाम 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से शेड्यूल तैयार किया जा रहा है.
कार्तिक आर्यन के बर्थडे पार्टी में किसके साथ पहुंची Disha Patni? फैंस ने कहा- कहीं BF तो नहीं!
बता दें, इस बार पीजी (PG) के लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स एक साथ एग्जाम देंगे. सभी पेपर यूनिवर्सिटी के तय नियमों के मुताबिक ही होंगे. पीजी के पहले, तीसरे और 5 वें सेमेस्टर के लिए एग्जाम होंगे. जिसके लिए 3 दिसंबर तक विद्यार्थी एग्जाम के फॉर्म भर जा सकते हैं.
HRTC Bus Accident: कुल्लू में सड़क से बाहर निकला बस का पहिया, बाल-बाल बची 40 सवारियों की जान
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी का कहना है कि एग्जाम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये परीक्षाएं दिसंबर में होंगी. एग्जाम से जुड़ी तमाम जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
Nora Fatehi ने ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन दिया किलर लुक, फैंस हुए बोल्ड!
HPU में MSC (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, ज्योग्राफी, मैथेमेटिक्स), MEd, DHRD, PGDMC, LLB (3 वर्षीय), MA (फिजिकल एजुकेशन, इंग्लिश, सोशल वर्क), MABE, MA (हिंदी ट्रांसलेशन, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी, इतिहास, विजुअल आर्ट (पेंटिंग) योगा स्टडीज, ग्रामीण विकास और MCOM कोर्स के लिए एग्जाम होंगे.
Watch Live