संदीप सिंह/शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से हो रही बारिश से काफी नुकसान हुआ है. जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ के बाद हालात काफी खराब हो गए थे. इस बीच बाढ़ में कई लोगों के मकान ढ़ह गए तो कुछ लोगों की दुकानें जमीन में धंस गईं. इस बीच किसानों और बागवानों को भी काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं प्रदेश में आई आपदा का सीधा असर राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राकृतिक आपदा से 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ नुकसान
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति व रोजगार का मुख्य साधन पर्यटन है. प्रदेश में आई आपदा के बाद पर्यटन पूरी तरह ठप हो गया है. प्राकृतिक आपदा से 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान किया है. हालांकि अब यहां के हालात सामान्य हो गए हैं. इसी सब को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के PWD व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सैलानियों से अपील की है कि वह अब हिमाचल घूमने आ सकते हैं. 


WATCH LIVE TV