Himachal Weather Update: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं. वहीं, जश्न से पहले हिमाचल की सड़कों पर भारी भीड़ हो गई है. हजारों की संख्या में पर्यटक शिमला मनाली जा रहे हैं. वही, मौसम की बात करें तो बर्फबारी का दौर पहाड़ों पर जारी है. बारिश और बर्फबारी के कारण कई रास्ते भी बंद करने पड़ रहे हैं. बता दें,  मनाली की सड़कों में 7 KM तक जाम लगा हुआ है. वहीं, सोलंग वैली पहुंचने में लोगों को 3 से 5 घंटे लग रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी व पवित्र तीर्थ चूड़धार की पिक 2 से ढाई फूट बर्फ में ढक गई है. मंदिर सहित सराय और रसोई आदि सब पर बर्फ की सफेद चादर चढ़ गई है. चूड़धार का नजारा स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है. 


हालांकि आज से 6 महीना के लिए मंदिर के कपाट बंद है और तीर्थ पर जाने की अनुमति नहीं है. लिहाजा, लोग तस्वीरों में ही बर्फ से ढके तीर्थ का आनंद ले रहे हैं. दो दिन बारिश तथा बर्फबारी के उपरांत आज मौसम खिला रहा. धुप की नजर से चुड़धार व हरिपुर धार के पहाड़ी क्षेत्र में सबसे ऊंची चोटियां चुड़धार में बर्फ से ढकी है. बर्फ की चोटियां मनमोहक दृश्य नजर आ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों मे बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई, जिसमें किसान व बागवान खुश है.


वहीं, सिरमौर जिला में भी बर्फबारी से कई रास्ते बंद कर दिए गए थे. हालांकि, वरुद्ध हुई सभी सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया. विभाग द्वारा लोगों से इन सभी सड़कों पर सावधानी पूर्वक यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. बता दें, सिरमौर जिला में बर्फबारी के बाद 12 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई थी, जिन्हें एक से दो दिन के भीतर ही यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था.