Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में भी फिर से मौसम बदलने वाला है. अगले 4 दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशांका जताई जा रही है.
Himachal Weather Update: देश में इसवक्त अधिकतर राज्यों में मौसम कब बदल जा रहा है. किसी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा. कभी अचानक से गर्मी हो रही जा रही कि झेला नहीं जा रहा, तो वहीं मौसम बदल जा रहा है और तेजी से बारिश होने लग रही है. जिससे लोगों को ठंड भी लगने लग जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के इस शहर में किसान आसानी से कर सकेंगे ड्रैगन फ्रूट की खेती
वहीं अब हिमाचल प्रदेश में भी फिर से मौसम बदलने वाला है. अगले 4 दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशांका जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला, ने मंडी जिला के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं और बिजली की चेतावनी जारी की. इस चेतावनी के मध्यनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चैधरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने को भी कहा जा रहा है.
GT vs MI Dream 11 Prediction: जानिए कैसी हो सकती है मुबंई और गुजरात की प्लेइंग 11
इसके साथ ही कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, आज भी राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं.
जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.2, भुंतर 11.5, सुंदरनगर 12.5, कल्पा 5.0, ऊना 14.5, नाहन 16.9, केलांग माइनस 0.1, पालमपुर 12.0, धर्मशाला 14.2, सोलन 10.0, देहरागोपीपुर 19.0, कांगड़ा 15.0, मनाली 7.2, मंडी 13.5, मशोबरा 9.4, हमीरपुर 14.0, चंबा 12.0, डलहौजी 11.0, जुब्बड़हट्टी 12.6, पांवटा साहिब 19.0, बिलासपुर 16.0, कुफरी 7.9, कुकुमसेरी 0.7, नारकंडा 5.2, भरमौर 12.0, रिकांगपिओ 8.5, सेऊबाग 9.0, बरठीं 13.0, सराहन 9.5 और धौलाकुआं 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.