Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का मौसम बना हुआ है. इस बीच शिमला में शाम के वक्त बारिश भी हुई. वहीं,  मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है.   कुल्लू जिला में अंधड़ के कारण पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग को भी रोकना पड़ा. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें,  सोमवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से आठ डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है.  राजधानी शिमला में सोमवार सुबह हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली. हालांकि शाम होते-होते बारिश होने लगी और अंधड़ भी चलने लगी है.  


Vitamin B12 की कमी से आपको हो सकती है ये सारी समस्याएं, इन बातों का रखें ध्यान


जानकारी के अनुसार, शिमला में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.  इसके अलावा मंडी में 25, भुंतर में 9, सुंदरनगर में 6, कुफरी में 11 और मशोबरा में 5 मिलीमीटर बारिश हुई है.  इसके साथ ही सिरमौर जिला के नाहन में शाम में गरज के साथ बारिश हुई. साथ ही कई स्थानों में ओलावृष्टि भी हुई है. 


हालांकि, आज हुई बारिश के कारण ऊपरी इलाकों में के चलते गेहूं, व लहसुन आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई को कई भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 31 मई को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.  1 व 2 जून के लिए भी अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है.  


Ganga Dussehra: गंगा दशहरा कल, गंगा स्नान के साथ इन चीजों का करें दान, पापों से मिलेगी मुक्ति!


जानें तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.7, भुंतर 13.5, कल्पा 7.2, धर्मशाला 16.2, ऊना 20.4, सुंदरनगर 16.6, नाहन 20.5, केलांग 5.0, पालमपुर 15.2, सोलन 14.6, मंडी 17.0, बिलासपुर 16.0, हमीरपुर 18.1, चंबा 16.0, डलहौजी 14.1, जुब्बड़हट्टी 16.6, कुफरी 11.1, कुकुमसेरी 4.3, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 11.0, नारकंडा 8.8, सेऊबाग 12.5, धौलाकुआं 21.6, बरठीं 17.6, मशोबरा 12.8,  पांवटा साहिब 21.0 और देहरागोपीपुर में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.