Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को लेकर शिमला मौसम विभाग ने एक फिर से संभावना जताई है. हालांकि, फिलहाल मौसम 18 फरवरी तक साफ रहने के आसार है. धूप खिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 19-20 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC Ranking: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वनडे, T-20 के बाद टेस्ट में भी बनी नंबर वन


वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों में अभी भी 100 से अधिक सड़कें बाधित चल रही हैं. जिससे लोगों को सफर करने में दिक्कतों का समना करना पड़ता है.  अभी तक लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 139 सड़कें बंद हैं.  इसी तरह पांगी, स्पीति और डोडरा क्वार में 23 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं. इसके अलावा चंबा, लाहौल और उदयपुर मंडल में 10 पेयजल भी ठप पड़ी है. 


Himachal BJP: हिमाचल में सरकारी ऑफिस को बंद करने के विरोध में BJP ने शुरू किया अभियान


जानें प्रदेश के तमाम शहर का तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 9.8, सुंदरनगर 4.4, भुंतर 4.8, कल्पा 1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.4, नाहन 9.3, केलांग माइनस 5.7, पालमपुर 8.0, सोलन 7.4, मनाली 3.0, कांगड़ा 7.6,  पांवटा साहिब 8.0, मंडी 5.1, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 5.3, चंबा 6.9, डलहौजी 10.8, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी माइनस 4.8, नारकंडा 5.0, रिकांगपिओ 4.2, सेऊबाग 3.5, धौलाकुआं 6.3, बरठीं 4.5 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


Watch Live