HPBOSE Compartment Exam: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नौवीं और 11वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है. यह एग्जाम 5 अगस्त से शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sawan 2022: सावन के महीने में अपन घर में लगाए ये पौधे, धन-दौलत की नहीं होगी कमी!


बता दें, यह  कंपार्टमेंट एग्जाम एक ही दिन होगी. जिसमें 9वीं और 11वीं कक्षा के करीब 55 अलग-अलग सब्जेक्ट के पेपर लिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. 


Sawan Best Song: सावन में कपल्स सुने बॉलीवुड के ये बेस्ट रोमांटिक गाने, झूम उठेगा दिल


उन्होंने कहा कि परीक्षा में टीचर के साथ-साथ सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले ही सभी स्टूडेंट्स को सेंटर पर पहुंचना होगा. इसके अलावा सेंटर पर कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन भी किया जाएगा. सभी बच्चे एक-एक सीट छोड़कर एग्जाम हॉल में बैठेंगे. 


9th क्लास की डेटशीट
5 अगस्त को नौंवीं कक्षा की अंग्रेजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गणित, हिंदी, संस्कृत, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेब्लड सर्विसेज  (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट  (एनएसक्यूएफ), रिटेल  (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजूकेशन  (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम  (एनएसक्यूएफ), टूरिज्म एंड होस्पीटेलिटी  (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआई  (एनएसक्यूएफ),  अपारेल्स मेड अपस एंड होम फरनिशड, कला-ए (स्केल और ज्योमिति), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ऑटोमेटिव (एनएसक्यूएफ), हेल्थ केयर (एनएसक्यूएफ),  (एनएसक्यूएफ), ब्यूटी एंड वेलनेस  (एनएसक्यूएफ), इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर  (एनएसक्यूएफ), प्लंबर (एनएसक्यूएफ) और सामाजिक विज्ञान की कम्पार्टमेंट की परीक्षा होगी. 


11th क्लास की डेटशीट
जमा एक की हिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, संस्कृत, इंग्लिश, बिजनेस स्टडीज, फिजिक्स, हिंदी, कैमिस्ट्री,  मीडिया एंड एंटरटेनमेंट  (एनएसक्यूएफ), रिटेल  (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन  (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम  (एनएसक्यूएफ), टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी  (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआई  (एनएसक्यूएफ), इकोनोमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी, मैथ, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर  (एनएसक्यूएफ), ऑटोमेटिव (एनएसक्यूएफ), हेल्थ केयर (एनएसक्यूएफ), इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेब्लड सर्विसेज  (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ), अपारेल्स मेड अपस एंड होम फरनिशड,  (एनएसक्यूएफ), ब्यूटी एंड वेलनेस  (एनएसक्यूएफ), इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर  (एनएसक्यूएफ), प्लंबर  (एनएसक्यूएफ) की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी. 


Watch Live