Friendship Day: हम सभी के जिंदगी में एक ना एक दोस्त जरूर होता है. जो हमारा साथ जीवनभर निभाता है. जिससे हम अपनी सारी चीजें शेयर करते हैं. जो आपके हर दुख-सुख में आपका साथ देता है. ये दोस्ती आपको किसी एक उम्र में नहीं मिलती. यह बस एक अजीब सा रिश्ता है जो बस अपने आप बन जाता है. किसी की स्कूल से शुरू होती है, तो किसी की दोस्ती कॉलेज में, लेकिन हर किसी की दोस्ती खास होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Commonwealth Games: हिमाचल की बेटी ने कॉमनवेल्थ में किया बेहतरीन प्रदर्शन, पहले मैच में झटकी 4 विकेट


हर साल अगस्त के पहले रविवार को पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य की दोस्ती को सेलिब्रेट करना. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज और शायरी जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. 


TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने पूरे किए 14 साल, केक काट मनाया जश्न


आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूं ही साथ चलते रहना ऐ दोस्त,
आपकी दोस्ती हमे उमर भर चाहिए. 


एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से, 
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, 
सब हसरतें पुरी हो आपकी, और 
आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से. 


अगर आसमान को नींद आये तो सुलाऊं कहां ?
धरती को मौत आये तो दफनाऊं कहां ?
सागर में लहर आये तो छुपाऊ कहां ?
जब मुझे तेरी याद आये तो जाओ कहां ?


कभी हमारी दोस्ती पर शक हो
तो अकेले में एक सिक्का उछालना, 
अगर हेड आया तो हम दोस्त और 
टेल आया तो पलट देना यार अकेले में कौन देखता है! 


Indian Railway: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, अब अमृतसर से हर दिन चलेगी ये ट्रेन


कुछ रिश्ते रब बनाता है, 
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं।
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते को रिश्ते निभाते हैं
शायद वो ही दोस्त कहलाते हैं. 


Watch Live