राकेश मल्ही/ऊना: जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो गाड़ी पर लगाए जाने को लेकर पुलिस को ऑनलाइन माध्यम से शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच किए जाने को लेकर सिख समुदाय द्वारा एतराज जताया जा रहा है. सिख समुदाय ने जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो गाड़ी पर लगाए जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज इस मामले को लेकर भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग पार्क में इकट्ठा हुए और उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया. सिख समुदाय की मानें तो संत जरनैल सिंह भिंडावाला उनके गुरु हैं और सिख समुदाय में उनकी अपार आस्था है, यही वजह है कि सिख समुदाय के लोग अपने गुरु की फोटो गाड़ी में लगाते हैं. 


ये भी पढ़ें- Himachal विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्र्रपति मुर्मू


यही नहीं कुछ हिंदू समुदाय के लोग भी भिंडरावाला की फोटो अपनी गाड़ी में लगाकर मान महसूस करते हैं. संत जरनैल सिंह भिंडरावाला लोगों के दिल में बसे हैं उनकी फोटो पर किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करवाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस को भी जांच करने से पहले शिकायतकर्ता का बैकग्राउंड प्रोफाइल देख लेना चाहिए.   


वहीं पुलिस के मुताबिक, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक शिकायत मिली थी जो कि एक गाड़ी पर स्टीकर लगाने का मामला था. पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो यह गाड़ी आगे किसी और को बेची जा चुकी थी और अभी तक यह गाड़ी पुलिस को बरामद नहीं हुई है. पुलिस इस मामले में अपनी जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh के कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सरकार को भेजी जाएही रिपोर्ट


एसपी के मुताबिक सिख समुदाय ने इस मामले को लेकर उनसे मुलाकात की है. उन्होंने इसे अपने गुरु की फोटो बताया है. एसपी ने कहा है कि अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी गाड़ी पर कोई धार्मिक फोटो या झंडा लगाने से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन माना जाता है. पुलिस का किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं है.


 WATCH LIVE TV