Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. फिलहाल इसे लेकर सेक्शन 11 की नोटिफिकेशन के बाद सेक्शन 11 में लैंड एक्यूजीशन एक्ट में कार्रवाई चल रही है.
Trending Photos
विपन कुमार/धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर क्या चल रहा है, यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक है, क्योंकि यहां लंबे समय से विस्तारीकरण की कवायद चल रही है. कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सेक्शन 11 की नोटिफिकेशन के बाद सेक्शन 11 में लैंड एक्यूजीशन एक्ट में कार्रवाई चल रही है, जिसमें आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं, जिसमें निर्णय लैंड एक्विजिशन कलेक्टर ऑफिस का कोर्ट कर रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार, रिलीफ एंड रिहेलबिटेशन स्कीम प्रिपेयर की जा रही है.
एडीएम कांगड़ा को किया गया एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त
रिलीफ एंड रिहेलबिटेशन के लिए एडीएम कांगड़ा को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है. जैसे ही सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा और जो भी रिक्वायरमेंट पूरी हो जाएंगी, उसके बाद प्रदेश सरकार को दो रिपोर्ट सब्मिट की जाएंगी. इन रिपोर्ट्स में लैंड एक्यूजीशन कम्पनसेशन का एलीमेंट होगा और रिलीफ एंड रिहेलबिटेशन के लिए प्लान सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा जाना है. इसके बाद सरकार आगामी निर्णय लेकर विस्तारीकरण के संबंध में प्रोसेस आगे बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: आपदा के दौरान की गई घोषणा का हिमाचल को नहीं मिला एक भी पैसा!
एयरपोर्ट की जद में आएगी लोगों की जमीन
गौरतलब है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिन लोगों की भूमि एयरपोर्ट की जद में आएगी, उन्हें यह सोचने को मजबूर होना पड़ रहा है कि आखिर सरकार कब तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा करेगी. साथ ही भूमि की एवज में उन्हें किस आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Hati जनजातीय संशोधन कानून लागू न होने पर क्षेत्र के लोगों ने सरकार को दी चेतावनी
एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश सरकार को सब्मिट की जाएगी रिपोर्ट
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान का कहना है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश सरकार को दो रिपोर्ट सब्मिट की जानी है, जिसमें लैंड एक्यूजीशन कम्पनसेशन का एलीमेंट होगा और रिलीफ एंड रिहेलबिटेशन के लिए प्लान सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा जाना है. यह सारी औपचारिकताएं रहती हैं, जैसे ही यह सारा प्रोसेस पूरा हो जाएगा, वैसे ही आगे का प्रोसेस सरकार द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा.
WATCH LIVE TV