Trending Photos
संदीप सिंह/शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल तक शिमला दौरे पर रहेंगी. इस दौरान द्रौपदी मुर्मू मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में ठहरेंगी. राष्ट्रपति का 18 अप्रैल को दोपहर बाद शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है. 19 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात की जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी अलग से प्लान किया गया है ताकि आम लोगों को भी परेशानी न उठानी पड़े. शिमला शहर को 6 सेक्टर ने डिवाइड किया गया है. और हर सेक्टर पर ऑफिसर की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिहाज से बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा अतिरिक्त बटालियन भी रिजर्व रखी गई है. शहर के एंट्री पॉइंट से पर्यटकों और अन्य लोगों के वाहनों को चैक करके ही भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: आपदा के दौरान की गई घोषणा का हिमाचल को नहीं मिला एक भी पैसा!
इससे पहले शिमला कब आई थीं राष्ट्रपति मुर्मू
बता दें, इससे पहले आखिरी बार राष्ट्रपति मुर्मू पिछले साल 18 से 20 अप्रैल 2023 तक शिमला दौरे पर थीं. इस दौरान वह मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में ठहरी थीं. राष्ट्रपति का 18 अप्रैल को दोपहर बाद शिमला पहुंचने का कार्यक्रम था. 19 अप्रैल को राष्ट्रपति मुर्मू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं.
WATCH LIVE TV