Kangana Ranaut News: मंडी सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. कंगना रनौत का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह तो कमजोर थीं. उन्हें खुद पर ही यकीन नहीं था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी निर्देशक उनके लायक नहीं है. कंगना ने चर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले 'पीटीआई-भाषा' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म इंडस्ट्री में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं.


Trupati Mandir में भगदड़ के दौरान घायल लोगों से मिलने जाएंगे सीएम एन चंद्रबाबू नायडू


कंगना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दर्शाने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन और निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि वह इंदिरा गांधी से समानुभूति रखती हैं, जब तक उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक वह उन्हें बहुत मजबूत मानती थीं, लेकिन जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं. इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण चाहते हैं. वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं. उन्हें खुद पर यकीन नहीं था. वह वास्तव में कमजोर थीं.


कंगना रनौत ने कहा, कि उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं. वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं. वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण को लेकर अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया है.


Shani Dev Temple: आकर्षण का केंद्र बनेगा हमीरपुर का प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू


इसके साथ ही कहा कि वह संसद में इंदिरा गांधी की पोती व सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलीं और फिल्म के बारे में बात की. कंगना ने वायनाड से कांग्रेस सांसद के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत को याद करते हुए कहा, 'मैं संसद में श्रीमती प्रियंका गांधी से मिली. उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की, तो मैंने कहा, 'आप जानती हैं, मैंने एक फिल्म इमरजेंसी बनाई है. शायद आपको इसे देखना चाहिए. वह बोलीं, 'ठीक है.


बता दें, कंगना रतौन की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म कई महीनों पहले रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर प्रमाणपत्र और सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखाने के आरोपों की वजह से रिलीज नहीं हो सकी. फिल्म मूल रूप से 06 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी. 


(भाषा) 


WATCH LIVE TV