Himachal By Election Live: हिमाचल में खत्म हुई वोटिंग, नालागढ़ सीट पर सबसे अधिक 75.22% हुआ मतदान

मुस्कान चौरसिया Wed, 10 Jul 2024-6:58 pm,

Himachal Vidhansabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर सुबह से वोटिंग चल रही है. पढ़ें हिमाचल में मतदान से जुड़ी हर अपडेट...

Himachal By Election 2024: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बीच राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. इस खबर में पढ़िए हिमाचल से जुड़ी पल-पल की अपडेट..


 

नवीनतम अद्यतन

  • Himachal By Election Live: शाम 5 बजे तक हिमाचल की हमीरपुर सीट पर 65.78 प्रतिशत, नालागढ़ सीट पर 75.22% और देहरा सीट पर 63.89% मतदान हुआ है.

  • Rampur News: शिमला जिला के रामपुर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के आज रखे गए चुनाव कोरम पूरा न होने के कारण 13 जुलाई तक स्थगित कर दिए गए. 

  • Himachal News: महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय देश के अग्रिम विश्वविद्यालय में भारत राष्ट्र निर्माण का कार्य कर पा रहा.  हिमाचल प्रदेश के कालू झंडा में स्थित महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी देश के top 10 विश्वविद्यालय में शामिल हुआ.

     

  • Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक ट्रक चालक द्वारा 15 वर्षीय किशोर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया. दरअसल, ऊना जिला के एक गांव में एक ट्रक चालक ने किशोर का शारीरिक उत्पीड़न किया. वहीं, किशोर के शरीर को बुरी तरह से काट दिया. 

  • Himachal By Election Live: दोपहर 1 बजे तक हिमाचल की हमीरपुर सीट पर 56.96 प्रतिशत, नालागढ़ सीट पर 63.7% और देहरा सीट पर 55.3% मतदान हुआ है. 

  • Kangana Ranaut: मंडी सांसद कंगना रनौत ने आज मंडी जन संवाद केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. बता दें कंगना रनौत ने मंडी संसदीय क्षेत्र में तीन संवाद केंद्र स्थापित किए हैं. जिसमें भावला, मनाली और अब मंडी शामिल हैं. 

  • Chamba News: चंबा जिले के लुड्डू पंचायत के रुनेगा निवासी अमन ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. अमन ठाकुर बैडमिंटन स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं. 

    देखें वीडियो: - Video: चंबा के अमन ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में झटका गोल्ड

     

  • Himachal By Election Live: दोपहर 1 बजे तक हिमाचल की हमीरपुर सीट पर 47.40 प्रतिशत, नालागढ़ सीट पर 51.59% और देहरा सीट पर 46.47% मतदान हुआ है. 

     

  • Nalagarh Voting Live: नालागढ़ में 1:00 बजे तक हुआ 51.59 प्रतिशत मतदान. 

     

  • Badrinath Landslide Video: बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर सुरंग के ऊपर लैंडस्लाइड हुआ. आप भी देखें ये डरा देने वाला वीडियो...

  • Himachal By Election Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर कहा, "लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक 16% से ज्यादा मतदान हो चुका है. 

     

  • Kangana Ranaut Video: मंडी सीट से सासंद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी की बधाई दी है. कंगना रनौत ने कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर आफ सेंट एंड्रयूज अपास्ल्’ से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक अभिनंदन. आदरणीय मोदी जी का गौरव भारत - रूस के संबंधों को प्रगाढ़ करने के साथ-साथ वैश्विक सौहार्द को भी सुदृढ़ करेगा. 

     

  • Himachal By Election Live: सुबह 11 बजे तक हिमाचल की हमीरपुर सीट पर 31.81 प्रतिशत, नालागढ़ सीट पर 34.63% और देहरा सीट पर 31.61% मतदान हुआ है. 

     

  • Himachal By Election 2024 Live: देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं, 85 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे.  बता दें, यहां 89 पोलिंग स्टेशन के 100 बूथ पर मतदान हो रहा है. दो राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों समेत कुल पांच प्रत्याशी मैदान में. यहां कुल 86,520 मतदाता हैं. इनमें 43,887 पुरुष और 42,633 महिलाएं हैं. 

     

  • Himachal Assembly By Election Live: देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह और उनकी पत्नी.

     

  • Dehra Bypoll Election: देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपनी पत्नी सहित सुबह-सुबह मतदान किया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे और पूर्व की भांति जैसे दो बार उन्हें निर्दलीय विधायक के रूप में सेवा का अवसर प्रदान किया है इस बार भी भाजपा उम्मीदवार के रूप में जनता उन्हें देहरा से अपनी सेवा करने का मौका देगी.

     

  • Hamirpur Bypoll Election: भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बोहनी बूथ में मतदान किया. 

  • Hamirpur Bypoll Election: कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मातहानी बूथ में मतदान किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. 

  • Himachal By Election Live: सुबह 10 बजे तक हिमाचल की हमीरपुर सीट पर 15.71 प्रतिशत, नालागढ़ सीट पर 16.48% और देहरा सीट पर 15.70% मतदान हुआ है.

  • Himachal Vidhansabha Election 2024: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ 38 पर मतदान प्रक्रिया में सुबह लोगों ने मतदान किया. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link