समीक्षा कुमारी/शिमला: एक जून को पूरे देश में अंतिम चरण का मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में भी 01 जून यानी कल प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. कल होने वाले चुनाव को देखते हुए पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं हैं. बता दें, कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी, जिसके लिए प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा 7,992 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 369 मतदान केंद्र क्रिटीकल श्रेणी में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 7,992 मतदान केंद्रों में से 369 मतदान केंद्रों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया है. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 118 क्रिटीकल मतदान केंद्र हैं, जबकि सिरमौर में 58 और ऊना में 51 क्रिटीकल श्रेणी के मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा सोलन में 45 और चंबा में 20 क्रिटीकल मतदान केंद्र हैं. हमीरपुर में 17, बिलासपुर, मंडी और शिमला में16-16 क्रिटीकल मतदान केंद्र हैं. किन्नौर में 07, कुल्लू में 03 और लाहौल-स्पीति में केवल 02 क्रिटीकल मतदान केंद्र हैं. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh में 01 जून को होने वाले मतदान को लेकर क्या कहते हैं यहां के वोटर


हिमाचल प्रदेश में इस बार कुल 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चार लोकसभा सीटों पर 37 दावेदार चुनावी मैदान में हैं, जबकि विधानसभा की छह सीटों पर 25 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनका भाग्य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा. इनके भाग्य का फैसला चार जून को होगा.


ये भी पढ़ें- Shimla Forest Fire: शिमला में नहीं थम रहा आग का तांडव, धू-धू कर जल रहे शिमला के जंगल


कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र 17 विस क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 15,02,514 हैं, जिनमें 7,55,878 पुरुष और 7,46,631 महिला मतदाता शामिल हैं. मंडी लोकसभा सीट पर कुल 13,71,173 मतदाता हैं. इनमें 6,85,831 पुरुष और 6,78,224 महिला मतदाता हैं. हमीरपुर लोकसभा में कुल 14,56,099 वोटर हैं. इनमें 7,15,670 पुरुष व 7,16,938 महिला मतदाता हैं. शिमला लोकसभा में 13,54,665 मतदाता हैं. यहां 6,90,929 पुरुष और
6,55,417 महिला वोटर हैं.


हिमाचल में इस बार कुल 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 28,48,301 पुरुष और 27,97,209 महिला मतदाता, 35 थर्ड जेंडर, 64,749 सर्विस पुरुष वोटर और 1641 महिला सर्विस वोटर हैं. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 15,24,032 मतदाता हैं. इनमें 7,55,872 पुरुष और 7,46,630 महिला मतदाता हैं. मंडी में 13.72 लाख वोटर हैं.


WATCH LIVE TV