विशेश्वर नेगी/रामपुर: ठियोग के विधायक व कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने लुहरी परियोजना प्रबंधकों के साथ प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रामपुर में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक दायित्व से जुड़े विकास एवं प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का आग्रह किया. साथ ही एसजेवीएन के लुहरी जल विद्युत परियोजना निर्माताओं को जन समस्याओं व मांगों को सौहार्दपूर्ण माहौल में पूरा करने का सुझाव दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप राठौर ने कहा कि एसजेवीएन की लुहरी जल विद्युत परियोजना जन समस्याओं व मांगों को पूरा नहीं कर रही है, इसलिए प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और परियोजना निर्माता के साथ रामपुर में बैठक कर समस्याओं को हल करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि चाहे सामाजिक दायित्व से जुड़े कार्य हों या स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का धन प्रभावित इलाकों में खर्च नहीं किया जा रहा है. रोजगार के मामले में भी परियोजना निर्माताओं के अभी तक के प्रयास संतोषजनक नहीं हैं.


ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat कार्यक्रम से लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलती है पहचान- जय राम ठाकुर


उन्होंने रामपुर में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वे चाहते हैं कि सभी मामले आपसी समांजस्य से निपटाए जाएं.  परियोजना निर्माताओं को भी प्रभावितों की हर दुख तकलीफ को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होगा. लुहरी परियोजना की जो इंप्लीमेंटेशन एग्रीमेंट सरकार से नहीं हुई है उसे भी देखा जाएगा. 


उन्होंने कहा कि प्रदूषण से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा भी परियोजना निर्माताओं को देना होगा. परियोजना निर्माताओं ने कुछ प्रभावित इलाकों को प्रभावित नहीं माना है, उसे भी तकनीकी पहलुओं को मद्देनजर रखकर प्रभावित की श्रेणी में लाना होगा. ठियोग के विधायक व कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने इन सभी मामलों को लेकर एसजेवीएन प्रबंधन से भी चर्चा करने की बात कही.


ये भी पढ़ें- Man Ki Baat: आजादी के अमृत महोत्सव का 31 अक्टूबर को होगा समापन


उन्होंने कहा कि किसान बागवानों के हित में वर्तमान सरकार कृत संकल्प है. उन्होंने बताया कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करेगी. वे खुद मध्य प्रदेश में ऑब्जर्वर के तौर पर गए थे जहां टिकट आवंटन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने वहां देखा कि कांग्रेस की स्थिति बहुत बेहतर है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ग्रामीण अतुल शर्मा भी मौजूद थे.


WATCH LIVE TV