अरविंदर सिंह/हमीरपुर: कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में हुई महिला चिकित्सक की हत्या के मामले का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सकों ने कड़ा विरोध किया है. सोमवार सुबह ओपीडी में जाने से पहले चिकित्सकों ने गेट मीटिंग कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने हाथों में न्याय दिलाने की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला चिकित्सक की हत्या कर देना चिंताजनक विषय 
डॉक्टर्स ने कहा कि उनके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए. ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक की हत्या कर देना चिंताजनक विषय है. हत्या के मामले में संलिप्त पाए जाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.


सिक्योरिटी को लेकर किया जा रहा प्रोटेस्ट
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रजित ने कहा कि हमारा यह प्रोटेस्ट सिक्योरिटी को लेकर है. चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. कोलकाता में हुई चिकित्सा की हत्या चिंताजनक है. इस तरह सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: भारी बारिश के कारण ऊना के घरों और दुकानों में भरा पानी


क्या है पूरा मामला
बता दें, शुक्रवार सुबह आरजी मेडिकल कॉलेज कोलकाता की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर सेमिनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्धनग्म अवस्था में शव मिला. जो छाती रोग विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं. जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला डॉक्टर से पहले रेप किया गया और फिर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी गई. वहीं, कोलकाता पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने हत्या के बाद भी मृतिका के साथ दुष्कर्म किया.   


क्या कह रहे डॉक्टर
बता दें, इस घटना के बाद से ही देशभर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ ही अगर ऐसा होगा तो फिर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी.


WATCH LIVE TV