पूर्व भाजपा सरकार ने 10 हजार करोड़ का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया: केवल सिंह पठानिया
Dharamshala News: मंगलवार को धर्मशाला में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विपक्ष पर पलटवार किया है. समोसा विवाद पर भाजपा की लगातार बयानबाजी को लेकर उन्होंने पलटवार किया.
Dharamshala News: प्रदेश में चल रहे समोसा मामले पर शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विपक्ष पर पलटवार किया है. मंगलवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में केवल सिंह पठानिया ने कहा कि समोसा मामले को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही भाजपा को उनकी सरकार के समय धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय जनमंच कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसका जवाब उन्हें जनता को देना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार के समय स्थापना दिवस कार्यक्रमों की एचआरटीसी पर करोड़ों की देनदारी लंबित है.
पठानिया ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने 10 हजार करोड़ का भुगतान कर्मचारियों नहीं किया था. 600 करोड़ के डीए एरियर का भुगतान भी लंबित था. 15वें वित्त आयोग के समक्ष भाजपा नेता प्रदेश की पैरवी सही तरीके से नहीं कर पाए, जिस कारण 15वें वित्त आयोग का 1420 करोड़ का पैसा अभी तक प्रदेश को नहीं मिला है.
पठानिया ने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर 19 करोड़ खर्च किए गए थे. उस दौरान हस्ताक्षरित एमओयू में से कितने धरातल पर उतरे, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए. कांगड़ा एयरपोर्ट पर राजनीति करने वाली भाजपा ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. जबकि वर्तमान सुक्खू सरकार के राज में 126 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रभावितों को मिलना शुरू हो गया है.
पठानिया ने कहा कि सूक्खू सरकार ने एक साल में 2200 करोड़ का राजस्व एकत्रित किया है. अब किसी भी मंत्री के ऑफिस में कोई फाइल नहीं रुकती. पठानिया ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने 5 साल में 35 हजार लोगों को आउटसोर्स पर रखा था, जबकि वर्तमान सरकार ने 2 साल में 31 हजार को रोजगार दिया है.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला